ICICI Bank Q2 Results: बैंक ने जारी किया सितंबर तिमाही का रिजल्ट, नेट प्रोफिट में बंपर बढ़ोतरी

बैंक ने अपने नेट इंटरेस्ट से भी जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इसका नेट इंटरेस्ट इनकम अब सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गया है. यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो भी सितंबर तिमाही में 15.35 प्रतिशत बढ़ गया है.

ICICI Bank Q2 Results: बैंक ने जारी किया सितंबर तिमाही का रिजल्ट, नेट प्रोफिट में बंपर बढ़ोतरी Image Credit: tv9

आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है. अपने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी करते हुए बैंक ने कहा है कि सितंबर तिमाही में उसके नेट प्रोफिट में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानी इस बार उसका नेट प्रोफिट बढ़कर 11,745.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. खास बात यह है कि एक साल पहले इसी सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रोफिट सिर्फ 10,261 करोड़ रुपये था. यानी बैंक ने एक साल बाद ही दूसरी तिमाही में जबरदस्त कमाई की है.

खास बात यह है कि बैंक ने अपने नेट इंटरेस्ट से भी जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इसका नेट इंटरेस्ट इनकम अब सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गया है. यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो भी सितंबर तिमाही में 15.35 प्रतिशत बढ़ गया है. जबकि, इसकी पिछली तिमाही में कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 15.96 फीसदी था. बड़ी बात यह है कि आईसीआईसीआई बैंक के एसेट क्वालिटी में सितंबर तिमाही में कोई बदलाव नहीं आया है.

28,718.6 करोड़ का है ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स

बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. यह सितंबर तिमाही के दौरान घटकर 27,121 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, इसकी पिछली तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 28,718.6 करोड़ रुपये था. वहीं नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स इस दौरान 5,685 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही से थोड़ा बहुत कम है. बैंक का पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 5,685.8 करोड़ रुपये था.

बैंक ने कमाया इतने करोड़ का नेट प्रोफिट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो भी सितंबर तिमाही में 1.97 फीसदी दर्ज किया गया, जो बेहतरी के संकेत हैं. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 2.15 प्रतिशत था. इसी तरह बैंक का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो 0.43 फीसदी रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.42 प्रतिशत था. इस तरह 30 सितंबर को खत्म हुई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ICICI बैंक ने 22,804 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया.

Latest Stories

अरबपतियों के कुनबे से निकला एक नया सितारा! एंट्री से मची खलबली, मुकाबले में अंबानी-अडानी की NextGen

चेतावानी के बावजूद AIR India ने समय पर नहीं बदले प्लेन के इंजन के पार्ट्स, उड़ाते रहे विमान; रिकॉर्ड में की हेरफेर

भारत के अचूक ड्रोन की दुनिया देखेगी ताकत, 2000 करोड़ का लगाया दांव! अब क्या करेंगे पाक-तुर्किए-चीन

चीन अब बैकडोर से मेक इन इंडिया को दे रहा झटका, क्या झुक जाएंगे Apple से लेकर ये भारतीय दिग्गज

माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से समेटा कारोबार, 25 साल की डिजिटल साझेदारी का हुआ अंत, जानें क्या रही वजह

HDFC Bank के CEO को सुप्रीम कोर्ट से झटका, FIR नहीं होगी रद्द; लीलावती ट्रस्ट ने ठोका है 1000 करोड़ का मुकदमा