दिसंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 4 महीने के हाई लेवल 3.7% पर पहुंची, स्टील और सीमेंट का जोरदार प्रदर्शन

आठ कोर इंडस्ट्रीज- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली, मिलकर इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) का लगभग 40 फीसदी हिस्सा हैं. मेटल, सीमेंट और फर्टिलाइजर ने हेडलाइन ग्रोथ को सपोर्ट किया है.

औद्योगिक उत्पादन में इजाफा. Image Credit: Getty image

भारत के कोर इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट में दिसंबर में चार महीने की सबसे ज्यादा 3.7 फीसदी की तेजी आई, जो नवंबर के 2.1 फीसदी से अधिक है. सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार, यह तेजी स्टील, सीमेंट और बिजली के बेहतर प्रदर्शन के कारण हुई, जबकि ऑयल एंड गैस सेगमेंट में गिरावट जारी रही. आठ कोर इंडस्ट्रीज- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली, मिलकर इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) का लगभग 40 फीसदी हिस्सा हैं.

स्टील और सीमेंट का शानदार प्रदर्शन

दिसंबर में स्टील और सीमेंट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों में लगातार तेजी को दिखाता है. स्टील उत्पादन में 6.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि सीमेंट उत्पादन में 13.5 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी हुई, जो इस साल की सबसे अच्छी बढ़ोतरी में से एक है. बिजली उत्पादन में भी सुधार हुआ, नवंबर में गिरावट के बाद इसमें 5.3 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 9 महीनों में सबसे तेज गति है.

कोयला उत्पादन में भी इजाफा

कोयला उत्पादन में वृद्धि 3.6 प्रतिशत हो गई, जिससे अक्टूबर में देखी गई कमजोरी दूर हुई. हालांकि ईंधन से जुड़े सेगमेंट में रुझान मिला-जुला रहा. कच्चे तेल का उत्पादन 5.6 प्रतिशत गिर गया, जबकि प्राकृतिक गैस उत्पादन में 4.4 प्रतिशत की कमी आई, जो घरेलू हाइड्रोकार्बन उत्पादन में लगातार संरचनात्मक समस्याओं को दिखाता है. रिफाइनरी उत्पादों में भी 1 फीसदी की गिरावट जारी रही.

हेडलाइन ग्रोथ को मिला सपोर्ट

जहां मेटल, सीमेंट और फर्टिलाइजर ने हेडलाइन ग्रोथ को सपोर्ट किया है, वहीं फ्यूल से जुड़े सेक्टर – कच्चा तेल, नेचुरल गैस और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स – ग्रोथ को धीमा किया.

दिसंबर में कोर सेक्टर के आउटपुट में रिकवरी से आने वाले महीनों में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन को थोड़ी मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस