अमेरिका-जापान में भारत के मोबाइल फोन कर रहे हैं तूफानी एंट्री, 5 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा; पेट्रोल-हीरे छूटे पीछे
भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है. ये आंकड़े बताते हैं कि अब भारत किन चीजों को दुनिया में सबसे ज्यादा बेच रहा है. पहले की सोच बदल चुकी है, और अब एक नई चीज कमाई का नया राजा बन गई है.
तीन साल पहले तक मोबाइल फोन का नाम शायद ही कोई भारत के टॉप एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स में गिनता, लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं. स्मार्टफोन अब पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और हीरे जैसे ट्रेडिशनल निर्यात उत्पादों को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा निर्यात आइटम बन चुका है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन वर्षों में अमेरिका और जापान जैसे देशों को मोबाइल फोन का निर्यात चार से पांच गुना तक बढ़ गया है.
सिर्फ तीन साल में 5 गुना बढ़ा अमेरिका को एक्सपोर्ट
2022-23 में अमेरिका को जहां 2.16 अरब डॉलर के स्मार्टफोन भेजे गए थे, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 10.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. यानि तीन साल में करीब पांच गुना उछाल. जापान में भी भारत के मोबाइल फोन की मांग चार गुना तक बढ़ी है. 2022-23 में जहां केवल 120 मिलियन डॉलर के फोन जापान गए थे, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 520 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया.
पेट्रोल और डायमंड को भी पछाड़ा
2024-25 में भारत से स्मार्टफोन निर्यात 55 फीसदी की छलांग लगाते हुए 24.14 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. 2023-24 में यह आंकड़ा 15.57 अरब डॉलर था, जबकि 2022-23 में 10.96 अरब डॉलर. यानी हर साल निर्यात दोगुने के करीब बढ़ा है. इस तेजी ने स्मार्टफोन को देश का नंबर-1 एक्सपोर्ट प्रोडक्ट बना दिया है.
अमेरिका और जापान के अलावा नीदरलैंड्स, इटली और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में भी भारतीय स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ी है. नीदरलैंड्स को निर्यात 2.2 अरब डॉलर, इटली को 1.26 अरब और चेक रिपब्लिक को 1.17 अरब डॉलर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: लंदन हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज की, भारत सरकार से क्यों छुपाई जा रही है वजह
भारत बन रहा है मैन्युफैक्चरिंग हब
ये आंकड़े सिर्फ कारोबारी सफलता नहीं, बल्कि इस बात का भी संकेत हैं कि भारत अब एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में यह छलांग ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों की ठोस सफलता को भी दर्शाती है.