इस दिग्गज कंपनी के 2000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, सीईओ ने की घोषणा

चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने 2000 लोगों को नौकरी से निकालने से घोषणा की है. अपनी अपने खर्चे में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर ले ऑफ कर रही है.

इंटेल ने की छंटनी की घोषणा Image Credit: GettyImages

चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी इंटेल ने करीब 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. कंपनी अपनी लागत में कटौती करने और खर्च कम करने लिए ऐसा कर रही है. कंपनी के सीईओ ने पहले ही इस बारे में घोषणा की थी, जिसके बाद ऐसी खबर आ रही है कि कंपनी 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है.

अमेरिकी प्रकाशन सीआरएन के मुताबिक, कंपनी अपने 2000  कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है, जिसमें करीब 1,300 कर्मचारी ओरेगन से, 385 अरिजोना और 219 कर्मचारी कैलीफोर्निया से निकाले जा सकते हैं. इसके अलावा टेक्सास से भी 251 कर्मचारियों को निकाला जा सकता है.

सीईओ ने पहले ही की थी घोषणा

कंपनी के सीईओ ने नौकरी में कटौती को लेकर के अगस्त महीने में ही घोषणा कर दी थी. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के सीईओ पैट जेल्सिंगर की ओर से कंपनी की लागत को कम करने के लिए 15000 लोगों की छंटनी करने की घोषणा का ही एक पार्ट है. उन्होंने कहा कि छंटनी का उद्देश्य कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति  के बीच लागत में 10 बिलियन डॉलर से अधिक की कटौती करना था.

इंटेल के सीईओ ने क्या कहा था

कंपनी के सीईओ ने सितंबर में कंपनी के खर्चे को कम करने के लिए ले ऑफ करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि इंटेल अपने चिप बनाने और डिजाइन करने वाले कामों को अलग करेगा. हम 15000 हजारों लोगों को नौकरी से भी निकालेंगे. हम ऐसा इसलिए कर रहें हैं क्योंकि कंपनी पिछले 5 दशकों में से सबसे खराब दौर से गुजर रही है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि कंपनी अपने जर्मनी और पोलैंड के प्रोजेक्ट को भी रोक रही है. उन्होंने कंपनी में किस तरीके से 15,000 हजारों लोगों की छंटनी की जाएगी इसके बारे में बताया था.