IndusInd बैंक को झटका, Moody’s ने घटाई क्रेडिट रेटिंग, आउटलुक भी नेगेटिव

Moody's ने इंडसइंड बैंक की बेसलाइन क्रेडिट रेटिंग ba1 से घटाकर ba2 कर दी और आउटलुक को भी "नेगेटिव" घोषित कर दिया है. यह कदम बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ियों और पूर्व अधिकारियों द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों के बाद उठाया गया. रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व CEO और डिप्टी ने करोड़ों रुपये के शेयर बेचे. बैंक ने इस पर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.

Moody's ने इंडसइंड बैंक की बेसलाइन क्रेडिट रेटिंग ba1 से घटाकर ba2 कर दी और आउटलुक को भी "नेगेटिव" घोषित कर दिया है. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

IndusInd Bank Moody’s downgrade Credit rating: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक इंडसइंड बैंक को Moody’s Investors Service से झटका लगा है. मूडीज ने बैंक की बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को ba1 से घटाकर ba2 कर दिया है और बैंक के आउटलुक को भी “नेगेटिव” में बदल दिया है. कंपनी को यह झटका पूर्व CEO पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की जांच के चलते लगा है.

कितनी घटाई गई रेटिंग

मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग में बदलाव करते हुए इसके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म विदेशी व स्थानीय करेंसी में बैंक डिपॉजिट और इशूअर रेटिंग को Ba1/NP (Negative) पर बरकरार रखा है. वहीं, बैंक के मीडियम-टर्म नोट प्रोग्राम की रेटिंग को भी (P)Ba1 (Negative) पर बनाए रखा गया है. इसके अलावा, मूडीज ने बैंक के काउंटरपार्टी रिस्क असेसमेंट (CRA) को Ba1(cr)/NP(cr) (Negative) रेटिंग पर बरकरार रखा है.

इंसाइडर ट्रेडिंग की जांच जारी

ET NOW की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक पर डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं. दो पूर्व अधिकारियों ने अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग करते हुए ट्रेडिंग की. बैंक ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें “इनसाइडर ट्रेडिंग के नजरिए से” देखा जा सकता है. बैंक ने इस पर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- CA परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी, पुराने एडमिट कार्ड से चल जाएगा काम; देखें पूरी लिस्ट

पूर्व CEO पर भी शेयर ट्रेडिंग का आरोप

कंपनी की मुश्किलें इसके पूर्व CEO पर लगे शेयर ट्रेडिंग के आरोप से शुरू हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 से 10 मार्च 2025 के बीच, बैंक के तत्कालीन CEO श्री कथपालिया ने लगभग 28.3 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और 10.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, उनके डिप्टी श्री खुराना ने 32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.