लखनऊ में बनने जा रहा है आईटी सिटी, इन्वेस्ट UP में आए निवेशकों को जमीन देगा LDA
लखनऊ विकास प्राधिकरण आईटी सिटी योजना शुरू कर रहा है. यह नौकरियों और शानदार घरों की सुविधा देगी. इस योजना में इन्वेस्ट यूपी के जरिए आईटी, एआई और सॉफ्टवेयर कंपनियों को जमीन दी जाएगी.

Lucknow Development Authority: लखनऊ विकास प्राधिकरण आईटी सिटी योजना शुरू कर रहा है. यह नौकरियों और शानदार घरों की सुविधा देगी. इस योजना में इन्वेस्ट यूपी के जरिए आईटी, एआई और सॉफ्टवेयर कंपनियों को जमीन दी जाएगी. एलडीए ने इस योजना के लिए जमीन जुटाना शुरू कर दिया है और शनिवार को मोहारी खुर्द गांव में साइट ऑफिस का काम भी शुरू हो गया.
आईटी सिटी बनेगी बनाने की तैयारी
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर हाईवे और किसान पथ के बीच 1696 एकड़ में आईटी सिटी बनेगी. इसके लिए मोहनलालगंज के 10 गांवों (बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली, भटवारा) की जमीन ली जाएगी. इस सिटी की सड़कें बहुत अच्छी होंगी. इससे लोगों को आसानी होगी.
4000 बनाए जाएंगे घरों के प्लॉट
यहां 72 से 1250 वर्ग मीटर के 4000 घरों के प्लॉट बनाए जाएंगे. इनमें सबसे ज्यादा 1800 प्लॉट 200 वर्ग मीटर के होंगे. 350 एकड़ में फैक्ट्रियां और 60 एकड़ में दुकानें व ऑफिस होंगे. गोल्फ कोर्स और 15 एकड़ में पानी का तालाब भी बनेगा. यह सिटी को हरा-भरा और सुंदर बनाएगा. यहां हाईटेक टेक्नोलॉजी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस और इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेंगे.
नौकरियों के खुलेंगे अवसर
इनसे बहुत सारी नौकरियां मिलेंगी. इन्वेस्ट यूपी के जरिए आईटी, एआई और सॉफ्टवेयर कंपनियों को जमीन दी जाएगी. संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन जुटाने का काम तेजी से चल रहा है. 4 गांवों के 23 लोगों ने 265 बीघा जमीन मुफ्त में देने का आवेदन दिया है. मोहारी खुर्द में 46 बीघा जमीन का कब्जा लिया गया और साइट ऑफिस बनना शुरू हो गया. जल्द ही बाकी जगहों के लिए भी समझौते होंगे.
Latest Stories

इस राज्य में महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, 1 करोड़ तक की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में मिलेगी भारी छूट

10 लाख करोड़ रुपये से बदलेगा देश के सड़क का नक्शा, 30000 किलोमीटर सड़कें बनेंगी फोर लेन: गडकरी

दिल्ली-मुंबई में आसमान छूती घरों की कीमतों पर लगा ब्रेक, इन शहरों में अब भी उड़ान जारी:रिपोर्ट
