IPL की ब्रांड वैल्यू 1 लाख करोड़ के पार, ना शाहरुख ना अंबानी इनकी टीम बनी नंबर वन
एक साल पहले IPL की ब्रांड वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर थी. 2023 में पहली बार इस फॉर्मेट की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार किया था. वहीं इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. ब्रांड फाइनेंस 2009 की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में इसकी वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर थी.

क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर भी काफी उत्साहित रहते हैं. लोगों के इसी उत्साह ने इस पॉपुलर T20 क्रिकेट लीग IPL की ब्रांड वैल्यू में भारी इजाफा किया है. पिछले साल के मुकाबले IPL की ब्रांड वैल्यू में 13 फीसदी का इजाफा हुआ जिसके बाद यह 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख रुपये करोड़ पर पहुंच गई है. इसकी जानकारी ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट ने दी है.
2 बिलियन से 12 बिलियन का सफर
एक साल पहले IPL की ब्रांड वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर थी. 2023 में पहली बार इस फॉर्मेट के ब्रांड वैल्यू ने 10 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार किया था. वहीं इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. ब्रांड फाइनेंस 2009 की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में इसकी वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर यानी 16,943 करोड़ रुपये हुआ करती थी.
इन टीमों की वैल्यू है सबसे अधिक
रिपोर्ट के मुताबिक, IPL की चार टीमों की वैल्यू सबसे अधिक रही है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम शामिल हैं. इनकी ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 100 मिलियन डॉलर यानी 847 करोड़ रुपये से अधिक हुई है.
किसकी कितनी वैल्यूएशन?
सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम शीर्ष पर है. CSK की वैल्यू में भारी इजाफा हुआ है. इसकी वैल्यू 52 फीसदी से बढ़कर 1,033 करोड़ रुपये हो गई है. इस मामले में CSK के बाद मुंबई इंडियंस का नाम है. MI की वैल्यूएशन भी 36 फीसदी बढ़कर 1,008 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसके अलावा वैल्यूएशन के मामले में RCB तीसरे पायदान पर है. 67 फीसदी की बढ़त के साथ इस टीम की वैल्यूएशन 991 करोड़ रुपये है. 923 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ KKR चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पांचवें पायदान पर है.
सबसे कम इजाफा GT में
इनके अलावा बाकि सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 30 फीसदी, दिल्ली कैपिटल्स की 24 फीसदी, लखनऊ सुपरजायंट्स की 29 फीसदी, पंजाब किंग्स की 49 फीसदी बढ़ी है. बढ़ोतरी की सूची में गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू में सबसे कम, 5 फीसदी का इजाफा हुआ.
Latest Stories

दिल्ली में व्यापारियों को बड़ी राहत, 2019 से अटके 1600 करोड़ रुपये के GST रिफंड दिवाली से पहले मिलेंगे; CM ने किया ऐलान

छोटे निवेश से बन सकते हैं करोड़पति? जानें क्या है वॉरेन बफेट के इन्वेस्टमेंट रूल्स

कौन हैं Warren Buffett के बेटे Howard Buffett, जिन्हें मिलेगी नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी? जानें वजह
