IRCTC का बड़ा अपडेट, बिना कैंसिल किए बदलें ट्रेन टिकट की तारीख; जानें नया नियम

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. जनवरी 2026 से यात्रियों को अब अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट की तारीख बदलने की सुविधा मिलेगी, वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. यह नई व्यवस्था विशेष रूप से त्योहारों, आपात स्थितियों या अचानक यात्रा योजनाओं में बदलाव के दौरान बेहद मददगार साबित होगी. यात्री अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन अपने टिकट की तारीख बदल सकेंगे. रेलवे की नई Train Date Change Policy में सीट उपलब्धता और किराये के अंतर से जुड़े नियमों को भी स्पष्ट किया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

वर्तमान कैंसिलेशन पॉलिसी की तुलना में यह नियम यात्रियों को अधिक लचीलापन और राहत प्रदान करेगा. रेलवे मंत्रालय का यह कदम फेस्टिव सीजन ट्रैवल को आसान, डिजिटल और झंझट-मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे Digital India विजन का हिस्सा बताया है, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा.