मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.3 फीसदी घटा, कंपनी ने किया 135 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Maruti Suzuki Q4 Result: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 25 की आखिरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि, कंपनी के नतीजे अनुमान से निराशाजनक रहे हैं. शेयरों में भी गिरावट आई है. EBITDA मार्जिन में भी गिरावट आई है.

Maruti Suzuki Q4 Result: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 4.3 फीसदी गिरकर 3,711 करोड़ रुपये रह गया. यह दलाल स्ट्रीट के अनुमान से कम है. भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्युफैक्चरर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 135 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है. मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का ऑपरेशनल इनकम 6.4 फीसदी बढ़कर 40,674 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 38,235 करोड़ रुपये था.
EBITDA मार्जिन में गिरावट
हालांकि, इसके ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में तनाव के संकेत नजर आए, जिसमें EBITDA साल-दर-साल 9 फीसदी घटकर 4,264 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 4,685 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन Q4 FY25 में 150 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 10.5 फीसदी रह गया, जो Q4 FY24 में 12.3 फीसदी था.
डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड, अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में घोषित किया जाता है, तो सदस्यों को शुक्रवार 1 अगस्त 2025 (रिकॉर्ड डेट) को कारोबारी घंटों के अंत में भुगतान किया जाएगा. डिविडेंड के भुगतान की तारीख 3 सितंबर 2025 है. कंपनी की की AGM 28 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली है.
मारुति ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में उसने सबसे अधिक वार्षिक कुल बिक्री और निर्यात दर्ज किया. कंपनी लगातार चौथे साल टॉप एक्सपोर्टर बनी रही, जो अब भारत से कुल पैसेंजर कार एक्सपोर्ट में लगभग 43 फीसदी का योगदान देती है.
शेयरों में गिरावट
कंपनी के शेयरों में आज गिरावट आई, जो नतीजों की घोषणा के बाद भी जारी रही. NSE पर मारुति के शेयर 11,770 रुपये से नीचे कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं. मारुति के शेयर 1.98 फीसदी गिरकर 11,665 रुपये पर आ गया.
Latest Stories

Akshaya Tritiya पर सोने का बाजार तैयार, कीमत 1 लाख के पार लेकिन खरीदारी को लेकर रुझान पॉजिटिव

रुपये के सामने डॉलर भरेगा पानी, Nomura ने की भविष्यवाणी; दिसंबर तक का दिया वक्त

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा
