New India Co-op Bank: ग्राहकों को बड़ी राहत! रिजर्व बैंक ने 25 हजार निकासी की इजाजत दी
New India Co-op Bank के हजारों ग्राहकों को रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत दी है. बैंक में जमा रकम में से प्रत्येक ग्राहक को 27 फरवरी से 25 हजार रुपये तक की निकासी की इजाजत दी गई है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेशन बैंक के ग्राहकों को राहत दी है. 27 फरवरी से ग्राहक इस बैंक में जमा अपनी रकम में से 25 हजार रुपये तक की निकासी कर पाएंगे. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद यह पहली बार है, जब रिजर्व बैंक ने नकदी निकासी के मामले में ढील दी है. 13 फरवरी को रिजर्व बैंक ने नियमों के उल्लंघन के मामले में मुंबई स्थित सहकारी बैंक पर अपने ऑल इन्क्लुसिव डायरेक्शन यानी सर्वसमावेशी निर्देश (एआईडी) लागू कर दिए थे, जिनके तहत जमा निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इसके बाद RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल को 12 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही इस अवधि के दौरान बैंक के मामलों का प्रबंधन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है. इसके साथ ही प्रशासक की सहायता के लिए एक सलाहकारों की समिति भी नियुक्त की है.
रिजर्व बैंक ने क्या कहा?
सोमवार को एक बयान जारी कर रिजर्व बैंक ने कहा कि प्रशासक के परामर्श से बैंक की नकदी की समीक्षा करने के बाद, 27 फरवरी, 2025 से प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति देने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने बताया कि इस छूट के साथ बैंक के कुल जमाकर्ताओं में से 50 फीसदी से ज्यादा अपनी पूरी शेष राशि निकाल पाएंगे. वहीं, शेष जमाकर्ता अपने जमा खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे.
कैसे निकाल पाएंगे पैसे
RBI ने कहा कि जमाकर्ता इस निकासी के लिए बैंक की शाखा के साथ-साथ एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, निकाली जा सकने वाली कुल राशि प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये या उनके खाते में उपलब्ध शेष राशि जो भी कम हो, उतनी ही होगी. बैंक की कुल 28 शाखाएं हैं, जिनमें से ज्यादातर मुंबई क्षेत्र में स्थित हैं.
प्रशासक सलाहकार समिति में कौन शामिल
RBI ने प्रशासक के सलाहकारों की समिति (सीओए) का भी पुनर्गठन किया है. यह समिति 25 फरवरी, 2025 से काम शुरू करेगी. इसमें एसबीआई के पूर्व महाप्रबंधक रवींद्र सपरा, सारस्वत सहकारी बैंक के पूर्व डिप्टी सीजीएम रवींद्र तुकाराम चव्हाण, और चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद एम गोलास शामिल हैं.
Latest Stories
चीन ने भारत समेत दुनिया को दिया झटका, Gold Tax पर खत्म की छूट, रिटेल कीमतें 3% से 5% तक बढ़ेंगी!
GST कलेक्शन ने मारी छलांग! अक्टूबर में ₹1.96 लाख करोड़ का आंकड़ा पार, पिछले साल से 4.6% की बढ़ोतरी
SBI, PNB, HDFC, ICICI समेत इन बैंकों ने बदले अपने डोमेन नेम, वेबसाइट खोलने से पहले चेक कर लें असली URL
