तेजी से बढ़ रही स्मार्टफोन कंपनी को मिला नितिन कामत का सपोर्ट, करेंगे 180 करोड़ से ज्यादा का निवेश
Nothing को अब देश के यूनिकॉर्न निवेशक निखिल कामत का सपोर्ट मिला है. Zerodha के को-फाउंडर कामत ने कंपनी में 2.1 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है. यह इन्वेस्टमेंट कंपनी के हालिया 20 करोड़ डॉलर के सीरीज C राउंड का हिस्सा है, जिसमें Nothing का वैल्यूएशन 1.3 अरब डॉलर आंका गया है.

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nothing में 2.1 करोड़ डॉलर (184.8 करोड़) के निवेश का ऐलान किया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी नथिंग अब भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है. 2024 में इस कंपनी ने 577% YoY ग्रोथ दर्ज की. अब Nothing भारत में CMF ब्रांड के साथ बड़ा विस्तार करने की तैयारी में है. निखिल कामत ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने निवेश की जानकारी देते हुए कहा, “मैंने हाल ही में Nothing के Series C राउंड में 2.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. यह ब्रांड कंज्यूमर टेक के फ्यूचर को नई दिशा दे रहा है और मुझे इस सफर का हिस्सा बनकर खुशी है.”
सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्टफोन कंपनी
कार्ल पेई ने नथिंग की स्थापना 2020 में की थी. बेहद कम समय में Nothing ने भारत में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने 2024 में 577% साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ हासिल की, जिससे यह देश की सबसे तेजी से स्केल करने वाली स्मार्टफोन ब्रांड बन गई. Counterpoint Research के मुताबिक, Nothing ने 2025 की दूसरी तिमाही तक लगातार 6 क्वार्टर्स तक सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली स्मार्टफोन ब्रांड का खिताब अपने नाम रखा. सिर्फ चार सालों में कंपनी ने करोड़ों डिवाइस शिप किए और 2025 की शुरुआत में 100 करोड़ से ज्यादा की कुल बिक्री पार कर ली.
इनोवेशन ने खींचा निवेशक का ध्यान
कामत ने बताया कि उनके निवेश का मुख्य आधार Nothing के डिजाइन, इनोवेशन और फाउंडर कार्ल पेई की क्रिएटिव सोच रही. उन्होंने कहा कि “कंपनी का डिजाइन प्रीमियम और अफोर्डेबल दोनों है और इसकी फाउंडिंग टीम इनोवेशन में बेहतरीन है.” कार्ल पेई पहले भी वन प्लस जैसी कंपनी के को-फाउंडर रह चुके हैं और अब उन्होंने नथिंग को एक ऐसे ब्रांड के रूप में पेश किया है, जो यूथ और डिजाइन-सेंट्रिक टेक्नोलॉजी दोनों पर फोकस करता है.
इंडिया को लेकर Nothing की बड़ी प्लानिंग
वहीं, कार्ल पेई ने कहा कि निखिल कामत का इन्वेस्टमेंट Nothing के भविष्य में भरोसे का प्रतीक है. भारत हमारी जर्नी का अहम हिस्सा रहा है. निखिल जैसे भारतीय उद्यमी के साथ जुड़ना हमारे विजन को और मजबूत करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने हाल ही में Optiemus के साथ 10 करोड़ डॉलर का जॉइंट वेंचर किया है, जिसके तहत भारत में CMF ब्रांड के स्मार्टफोन्स और गैजेट्स बनाए जाएंगे. पेई का कहना है कि हमारा लक्ष्य CMF को भारत से निकलने वाला पहला ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड बनाना है.
Latest Stories

News9 Global Summit: स्टटगार्ट में गूंजी भारत-जर्मन रिलेशनशिप की बात, नए इनोवेशन पर हुई चर्चा

News9 Global Summit 2025: जर्मनी की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट ला सकते हैं नई औद्योगिक क्रांति

News9 Global Summit: भारतीय टैलेंट और जर्मन टेक से पूरी दुनिया को फायदा, बनेगा इनोवेशन का ग्लोबल मॉडल
