सिर्फ कच्चा तेल ही नहीं इन कीमती चीजों का भी वेनेजुएला में छिपा है खजाना, जानें दुनिया के लिए क्यों अहम यह देश
वेनेजुएला सिर्फ राजनीतिक संकट में फंसा देश नहीं, बल्कि तेल, गैस, सोना, पानी और रणनीतिक खनिजों का वैश्विक खजाना है. इन्हीं संसाधनों के कारण अमेरिका समेत बड़ी ताकतों की नजर इस पर टिकी है. वेनेजुएला पर नियंत्रण वैश्विक ऊर्जा, महंगाई और सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकता है. आइये समझते हैं कि वेनेजुएला में कितना प्राकृतिक संसाधन मौजूद है.
वेनेजुएला को अक्सर राजनीतिक संकट, आर्थिक बदहाली और प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाता है, लेकिन असल सच्चाई यह है कि यह देश प्राकृतिक संसाधनों का केंद्र है. हालिया अमेरिकी दखल के बाद वेनेजुएला एक बार फिर दुनिया की बड़ी ताकतों के रणनीतिक एजेंडे के केंद्र में आ गया है. वेनेजुएला सिर्फ एक संकटग्रस्त देश नहीं, बल्कि तेल, गैस, सोना, पानी और रणनीतिक खनिजों का वैश्विक केंद्र है. इसी वजह से आज यह दुनिया की बड़ी ताकतों के लिए जियो-पॉलिटिकल इनाम बन चुका है जिसके हाथ में वेनेजुएला का कंट्रोल होगा, उसके हाथ में आने वाले समय में ऊर्जा, महंगाई और वैश्विक शक्ति संतुलन की बड़ी चाबी होगी. क्योंकि ये ऐसे संसाधन हैं जो आने वाले 20-30 सालों में दुनिया की अर्थव्यवस्था और राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं.
कच्चा तेल है वेनेजुएला की सबसे बड़ी ताकत
वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा साबित कच्चे तेल का भंडार है. करीब 303 अरब बैरल. यह भंडार सऊदी अरब से भी ज्यादा है. अगर अमेरिकी फंड, तकनीक और मैनेजमेंट के साथ वेनेजुएला का तेल पूरी क्षमता से उत्पादन में आता है, तो यह पूरी दुनिया की एनर्जी सप्लाई चेन को री-डिजाइन कर सकता है.
यह तेल दुनिया के लिए क्यों अहम है?
- वैश्विक तेल कीमतों को कंट्रोल करने की क्षमता
- OPEC के प्रभाव को संतुलित करने का जरिया
- ऊर्जा संकट के समय सप्लाई बढ़ाकर बाजार को राहत
- महंगाई पर अप्रत्यक्ष नियंत्रण
नेचुरल गैस
अमेरिकी अखबार The Kobeissi Letter के अनुसार, वेनेजुएला के पास करीब 200 ट्रिलियन क्यूबिक फीट नेचुरल गैस का भंडार है. यही वजह है कि गैस को अब सिर्फ ईंधन नहीं, बल्कि जियो-पॉलिटिकल इंश्योरेंस माना जा रहा है. नेचुरल गैस रिजर्व के मामले में वेनेजुएला दुनिया में 34वें नंबर पर है.
यह गैस आने वाले समय में:
- यूरोप को रूस पर निर्भरता से राहत दे सकती है
- LNG निर्यात का बड़ा केंद्र बन सकती है
- वैश्विक ऊर्जा अस्थिरता के दौर में सुरक्षा कवच बन सकती है
आयरन ओर और कोयला
वेनेजुएला में भारी मात्रा में आयरन ओर और कोयला मौजूद है. वहां 4 बिलियन टन आयरन ओर और 500 मिलियन से अधिक का कोल रिजर्व है. इनका उपयोग स्टील उत्पादन, हथियार और रक्षा उद्योग, रेलवे, बंदरगाह और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होता है. युद्ध या तनाव के समय ये संसाधन किसी भी देश की औद्योगिक ताकत तय करते हैं.
सोना
वेनेजुएला के पास 8,000 टन से ज्यादा सोने का अनुमानित भंडार है. आज के अनिश्चितता के दौर में सोना कर्ज के बदले गारंटी और करेंसी सिस्टम पर भरोसे का आधार है.
मीठा पानी
वेनेजुएला के पास दुनिया के करीब 2% रिन्यूएबल फ्रेशवॉटर संसाधन हैं. जलवायु परिवर्तन के दौर में पानी, खेती और फूड सिक्योरिटी के सबसे अहम है. इससे कृषि निर्यात बढ़ सकता है. पानी आने वाले समय में सबसे बड़ा ‘हथियार’ बन सकता है.
स्ट्रैटेजिक मिनरल
वेनेजुएला में निकेल, कॉपर, फॉस्फेट और रेयर मिनरल्स के बड़े भंडार हैं.
इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), बैटरी और सेमीकंडक्टर व डिफेंस और हाई-टेक इंडस्ट्री में होता है. इन मिनरल्स के जरिए वेनेजुएला चीन के वैश्विक सप्लाई चेन दबदबे को चुनौती देने में अहम भूमिका निभा सकता है.
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से खुल सकता है भारत का हजारों करोड़ का खजाना, अगर बन गई ये बात तो होगा डबल फायदा
Latest Stories
विराट ने देसी कंपनी के लिए PUMA के ठुकराए 300 करोड़, यहां लगाए ₹2058 करोड़; शार्क टैंक के जज भी मुरीद
वेनेजुएला संकट का असर, सोना 1200 और चांदी 6000 रुपये बढ़ी, इंटरेशनल मार्केट में भी 2-6 फीसदी की तेजी
फ्लैट खुला बाजार, निफ्टी 26300 के ऊपर, IT शेयर गिरे; रुपया में बढ़ा दबाव; इस बैंकिंग स्टॉक में लगे पंख
