OYO का प्रीमियम ब्रांड SUNDAY Hotel अब इंटरनेशनल, जानिए क्या है इसकी खासियत
OYO का प्रीमियम ब्रांड SUNDAY अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. भारत का यह लक्जरी होटल विदेशों में अपनी पहचान बनाने के लिए उतर चुका है. जानिए यह होटल क्यों है खास.

भारत का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर विदेशों में भी अब खास पहचान बना रहा है. तमाम कंपनियां अब भारत से बाहर अपने होटल को लॉन्च कर रही हैं. इस कड़ी में ‘OYO SUNDAY Hotels’ भी है. OYO के पैरेंट फर्म और सॉफ्टबैंक ग्रुप के लक्जरी होटल ब्रांड SUNDAY ने अपने वैश्विक विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पहली बार विदेश में अपनी प्रीमियम प्रॉपर्टी लॉन्च की है. यह लॉन्च ब्रिटेन और दुबई में किया गया है.
क्या है ‘OYO SUNDAY’ होटल?
SUNDAY, OYO का प्रीमियम होटल ब्रांड है जिसकी शुरुआत मई 2023 में भारत से हुई थी. यह ब्रांड सॉफ्टबैंक और ओरावेल स्टेज की साझेदारी का हिस्सा है. अपनी पहली प्रॉपर्टी जयपुर में लॉन्च करने के बाद, SUNDAY भारत में तीन प्रॉपर्टीज के साथ अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहा है. कंपनी का उद्देश्य मार्च 2025 तक भारत में 25 प्रॉपर्टीज लॉन्च करने का है.
क्या है SUNDAY की खासियत?
SUNDAY होटल अपने मेहमानों को प्रीमियम अनुभव मुहैया करने के लिए जाना जाता है.कंपनी के साइट के मुताबिक, इन होटलों में बड़े और शानदार ढंग से सजाए गए कमरे, हाई-स्पीड वाई-फाई, फ्लैट स्क्रीन टीवी, प्रीमियम बेडिंग और आधुनिक बाथरूम जैसी सुविधाएं हैं. कुछ प्रॉपर्टीज में इन-रूम डाइनिंग, मिनी बार और प्रीमियम टॉयलेटरीज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: जीरा के बाद चखिए गुलाब और मैंगो का स्वाद, देसी ‘लहौरी जीरा’ फैंटा और फ्रूटी की उड़ाएगा नींद
विदेश में प्राइम लोकेशन पर है होटल
SUNDAY ब्रांड ने अपनी पहली विदेशी प्रॉपर्टी के तौर पर SUNDAY Lansbury Heritage को लंदन में लॉन्च किया है. यह प्रॉपर्टी लंदन के मशहूर कैनरी व्हार्फ के पास स्थित है और अपनी ऐतिहासिक विरासत और प्राइम लोकेशन के लिए काफी पॉपूलर है. दूसरी ओर, दुबई में SUNDAY Holiday International Hotel की शुरुआत की गई है. यह प्रॉपर्टी बर दुबई में स्थित है और बरजुमान मॉल और मेट्रो स्टेशन के पास अपनी प्राइम लोकेशन के लिए जानी जाती है.
Latest Stories

IMF के बंद दरवाजों में क्या हुआ, जिससे पाकिस्तान को मिल गया 8500 करोड़ लोन, इग्नोर हो गई आतंकी इमेज

Gold Rate Today: टैरिफ समझौते और सीजफायर से सोने की चमक पड़ी फीकी, 2295 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

कौन हैं वो US कंपनी जिसने पहलगाम का डेटा किया लीक, आतंकी हमले से पहले इस पाकिस्तानी को बेच दी सैटेलाइट इमेज!
