PhonePe भारतीय या विदेशी कंपनी, जानें कौन है मालिक
PhonePe भारत की एक प्रमुख फिनटेक और डिजिटल पेमेंट कंपनी है. यह केवल पेमेंट तक सीमित नहीं, बल्कि बीमा, निवेश और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में भी विस्तार कर रही है. Walmart के स्वामित्व वाली इस कंपनी IPO लाने की तैयारी में है,

PhonePe: प्रमुख पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी PhonePe अपना IPO लाने की तैयारी में है. करीब 1.03 लाख करोड़ की वैल्यूएशन वाली कंपनी के इस ऐलान के बाद से चर्चा में है. लोग खासकर कंपनी के मालिक और इसकी राष्ट्रीयता के बारे में जानना चाहते हैं. PhonePe भारत की कंपनी है, जो 500 मिलियन से अधिक यूजर्स को सेवाएं प्रदान कर रही है. इसकी सेवाएं केवल पेमेंट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वित्तीय सेवाओं, निवेश और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में भी यह लगातार विस्तार कर रही है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है और वर्तमान में यह Walmart के स्वामित्व में कार्य कर रही है.
कौन है मालिक?
PhonePe की स्थापना 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी. समीर निगम वर्तमान में कंपनी के CEO हैं. उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल से MBA और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है. वे पहले Flipkart में SVP इंजीनियरिंग और VP मार्केटिंग रह चुके हैं. उन्होंने Mime360 नाम की डिजिटल मीडिया कंपनी बनाई थी, जिसे बाद में Flipkart ने खरीद लिया था.
2015 से शुरू हुआ सफर
PhonePe ने दिसंबर 2015 में अपनी शुरुआत की. अप्रैल 2016 में Flipkart ने इसे अधिग्रहित कर PhonePe वॉलेट के रूप में रीब्रांड किया. अगस्त 2016 में, Yes Bank के साथ मिलकर UPI-बेस्ड मोबाइल पेमेंट ऐप लॉन्च किया गया. दिसंबर 2020 में, Flipkart और PhonePe अलग हुए, लेकिन Walmart ने कंपनी में अपना स्वामित्व बनाए रखा.2022 में, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय UPI पेमेंट सेवा लॉन्च की, जिससे भारतीय यूजर्स विदेशी व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं. इसी साल, इसे RBI से प्रीपेड पेमेंट सिस्टम (Semi-Closed Prepaid Payment System) का लाइसेंस भी मिला.
कौन-कौन सी सेवाएं देती है कंपनी?
PhonePe की वेबसाइट के मुताबिक, यह डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ कई अन्य फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी सेवाएं भी प्रदान कर रही है. यह मनी ट्रांसफर, मोबाइल और DTH रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान और दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है. इसके अलावा, कंपनी बीमा, लोन और निवेश सेवाएं भी प्रदान करती है.
- Share.Market: निवेशकों के लिए शेयर बाजार निवेश प्लेटफॉर्म
- Pincode: स्थानीय दुकानों को सपोर्ट करने वाला शॉपिंग ऐप
- Indus Appstore: भारतीय उपभोक्ताओं के लिए Android ऐप स्टोर
ये भी पढ़ें- को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है पैसा, तो इन 5 इंडिकेटर से पता लगाएं उसकी सेहत, नहीं तो पछताएंगे
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
PhonePe ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023-24 (31 मार्च 2024 को समाप्त) के लिए 5,064 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 2,914 करोड़ रुपये की तुलना में 74 फीसदी अधिक है. ग्रुप का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट (ESOP लागत को छोड़कर) 197 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 738 करोड़ रुपये का नुकसान था. अकेले PhonePe के पेमेंट बिजनेस का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 710 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 194 करोड़ रुपये का नुकसान था. PhonePe ने अब तक $850 मिलियन की फंडिंग जुटाई है. 2023 में, इसे जनरल अटलांटिक से $350 मिलियन का फंड मिला था.
Latest Stories

रिटेल में सोना 590 रुपये बढ़ा, MCX पर भी तेजी, चांदी 106,360 रुपये पर फ्लैट, जानें शहरों के भाव

सेना को मिलेगा 100000 करोड़ का सपोर्ट, नए अवतार में सुखोई, स्पाई प्लेन और खतरनाक QRSAM होंगे शामिल

Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा
