भारत का गोल्ड रिजर्व पहली बार 100 अरब डॉलर के पार, RBI के खजाने में बना ये खास रिकॉर्ड

भारत का सोना भंडार पहली बार 100 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इसकी कुल कीमत 102.365 बिलियन डॉलर हो गई है. वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती कीमतों के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 14.7 फीसदी हो गई है, जो 1996-97 के बाद सबसे अधिक है.

Gold Reserve in India: भारत के सोने के भंडार की कीमत पहली बार 100 अरब डॉलर रुपये से ज्यादा हो गई है. यह रिकॉर्ड वैश्विक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है, लेकिन सोने के भंडार की कीमत बढ़कर 102.365 बिलियन डॉलर हो गई है. यह अब तक के रिकॉर्ड हाई पर है.

सोने की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी अब 14.7 फीसदी हो गई है. यह 1996-97 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले दस सालों में यह हिस्सेदारी 7 फीसदी से बढ़कर लगभग 15 फीसदी हो गई है. इसका कारण RBI की सोने की खरीदारी और विश्व में सोने की कीमतों में भारी वृद्धि है.

यह भी पढ़ें: सोना बना मुनाफे का मंत्र, पिछले धनतेरस से 56 हजार हुआ महंगा, एक साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

RBI ने कम किया सोने का खरीद

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, 2025 के बीते 9 महीनों में RBI ने केवल चार महीने में सोना खरीदा. जनवरी से सितंबर तक सिर्फ 4 टन सोना खरीदा गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 50 टन सोना खरीदा था. फिर भी, सोने की कीमतों में तेजी के कारण भंडार में सोने की कीमत बढ़ी है. 2025 में सोने की कीमतों में लगभग 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण भारत के भंडार में इसकी हिस्सेदारी बढ़ी है. दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपने भंडार में विविधता लाने के लिए सोना खरीद रहे हैं. यह खरीदारी खासकर अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और प्रतिबंधों से बचने के लिए की जा रही है.

क्यों बढ़ रही सोने की कीमत?

दुनियाभर में बढ़ते तनाव, करेंसी में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण निवेशकों का झुकाव तेजी से सोने की ओर बढ़ा है. पिछले एक साल में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में सोने के भाव में और भी उछाल आ सकता है. 17 अक्टूबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,250 रुपये में मिल रहा था, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,583 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 58,555 रुपये थी. लेकिन 17 अक्टूबर 2025 तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,32,770 रुपये, 22 कैरेट का 1,21,700 रुपये और 18 कैरेट का 99,580 रुपये हो गया.

Latest Stories

निर्मला सीतारमण ने बताया GST 2.0 से इन प्रोडक्टस की कीमतें उम्मीद से अधिक घटीं, इस चीज की बिक्री हुई दोगुनी

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !

धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज

धनतेरस पर कहां मिल रहा है सस्ता सोना, जाने Tanishq, Kalyan , Reliance jewellers जैसे टॉप ब्रांड के लेटेस्ट रेट