हौले-हौले भारत को अलविदा कह रही हैं प्रियंका? डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स सहित बेची अपनी 13 करोड़ की प्रॉपटी

प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने लक्जरी अपार्टमेंट्स 13 करोड़ रुपये में बेचे. इन संपत्तियों को सचदेवा परिवार ने खरीदा, और इनका रजिस्ट्रेशन 3 मार्च 2025 को हुआ. इससे पहले, प्रियंका ने 2023 में मुंबई में 6 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट्स और 7 करोड़ में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बेची थी.

इन प्रॉपर्टीज की कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये रही.

Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने लक्जरी अपार्टमेंट्स बेच दिए हैं. इन प्रॉपर्टीज की कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपये रही. इन प्रॉपट्रीज को सचदेवा फैमिले के सदस्यों ने खरीदी हैं और इनका रिजस्ट्रेशन 3 मार्च 2025 को किया गया था. इन फ्लैट्स की कीमत प्रति वर्ग फुट 31,990 रुपये से 32,203 रुपये के बीच रही, जो इस हाई-प्रोफाइल इलाके के लिए सामान्य दर है. सभी अपार्टमेंट्स के साथ कम से कम एक कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है.

प्रॉपर्टी डिटेल्स और कीमतें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा द्वारा बेचे गए अपार्टमेंट्स में 1,075 वर्ग फुट के एक फ्लैट की कीमत 3.45 करोड़ रुपये रही, जिस पर 17.26 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई. वहीं, 885 वर्ग फुट के एक अन्य फ्लैट की बिक्री 2.85 करोड़ में हुई, जिस पर 14.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी. इसके अलावा, 1,100 वर्ग फुट के एक फ्लैट को 3.52 करोड़ रुपये में बेचा गया, जिसके लिए 21.12 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई. सबसे बड़ी डील 1,985 वर्ग फुट रुपये के एक डुप्लेक्स फ्लैट की रही, जिसे 6.35 करोड़ रुपये में बेचा गया और इस पर 31.75 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया.

ये भी पढ़ें- नियमों का पालन नहीं करना इन NBFC को पड़ा महंगा, RBI ने लगाया 76 लाख का जुर्माना

पहले भी बेच चुकी हैं प्रॉपटीज

प्रियंका ने 2023 में अंधेरी में दो अपार्टमेंट्स को 6 करोड़ रुपये में बेचे थे इससे पहले, अप्रैल 2023 में उन्होंने लोखंडवाला में स्थित एक कमर्शियल प्रॉपर्टी 7 करोड़ रुपये में एक डेंटिस्ट कपल को बेची थी, जो 2021 से वहां किराए पर रह रहे थे.

क्या कर रही हैं प्रियंका?

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका जल्द ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर सकती हैं. इसके अलावा, उनके पास ‘सिटाडेल सीजन 2’, ‘द ब्लफ’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ जैसी कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं.