SBI में सरकार के बाद इनका लगा है सबसे ज्यादा पैसा, Bank Merger से पहले जानें 7 दिग्गजों की डिटेल, मिल सकता है बड़ा फायदा
सरकार जल्द ही PSB मर्जर कर सकती है. इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है. बड़े बैंकों में हिस्सेदारी बढ़ने से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थिति और मजबूत हो सकती है. इसका फायदा इसमें हिस्सेदारी रखने वाले दिग्गजों को भी मिलने की उम्मीद है. तो सरकार के बाद किसका इसमें सबसे ज्यादा लगा है पैसा, जानिए डिटेल.
PSBs Merger: सरकारी बैंकों की स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार बैंक मर्जर का प्लान बना रही है. इसके तहत देश में मौजूद 12 सरकारी बैंकों में से 8 छोटे बैंकों को बड़े सरकारी बैंकों में मर्ज करने की योजना है, जिससे सिर्फ 4 सरकारी बैंक रह जाएंगे. इनमें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI यानी स्टेट ऑफ इंडिया की अहम भूमिका होगी. बैंक मर्जर से SBI में दांव लगाने वाले दिग्गजों की भी पावर बढ़ने की उम्मीद है. तो SBI में किसका लगा है सबसे ज्यादा पैसा और किसकी कितनी है हिस्सेदारी आइए जानते हैं.
SBI में किसकी है सबसे ज्यादा हिस्सेदारी?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सरकार की है. ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक गवर्नमेंट की इसमें 55.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
- इसके अलावा डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स यानी DII की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. सितंबर 2025 तक उनका हिस्सा 27.8% दर्ज किया गया.
- अगर DII में सबसे बड़े हिस्सेदारों की बात करें तो म्यूचुअल फंड हाउसेज ने बड़े पैमाने पर SBI में दांव लगा रखा है.
- डेटा के मुताबिक सितंबर 2025 तक म्यूचुअल फंड्स की SBI में 14.23% हिस्सेदारी दर्ज की गई.
- म्यूचुअल फंड्स के बाद इंश्योरेंस सेक्टर का इसमें सबसे ज्यादा 11.25% हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: Bank merger: सरकारी बैंकों के मर्जर की तैयारी शुरू, SBI-PNB बनाएंगे मास्टर प्लान, M&A से मिलेंगे 1.2 लाख करोड़
इन म्यूचुअल फंड्स का है दांव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई बड़े म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अपना पैसा लगा रखा है. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम (Sbi mutual fund schemes), जिसकी 3.21 फीसदी हिस्सेदारी, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड स्कीम (Icici mutual fund schemes) 1.81% हिस्सेदारी, एचडीएफसी म्यूचल फंड स्कीम (Hdfc mutual fund schemes) 1.77 फीसदी हिस्सेदारी, निप्पॉन इंडिया लाइफ म्यूचुअल फंड स्कीम (Nippon life india mutual fund schemes) 1.40 फीसदी हिस्सेदारी, कोटक म्यूचुअल फंड स्कीम (Kotak mutual fund schemes) 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है.

म्यूचुअल फंड्स के अलावा इंश्योरेंस कंपनियों ने भी इसमें बड़े पैमाने पर दांव लगाया है. इनमें LIC और NPS ट्रस्ट शामिल है.

Source: Trendlyne
इन बड़ें बैंकों में मर्जर की योजना
पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) के मर्जर प्लान के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे बैंकों में मिलाने की योजना है.
Latest Stories
अक्टूबर में थोक महंगाई दर घटकर -1.21% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती, CPI भी फिसला
टैरिफ से लड़ने के लिए हर एक्सपोर्टर को 50 करोड़ तक का सपोर्ट! जानें क्रेडिट गारंटी स्कीम में क्या मिलेंगे फायदे
Gold Rate Today: कमजोर डॉलर और फेड की टिप्पणियों के बीच चमके सोना-चांदी, MCX पर कीमतों में हल्की बढ़त
2025 में भारत में भर्तियों की रफ्तार तेज, जॉब इंडेक्स 53.8 पर पहुंचा; कंपनियों में बढ़ी नई नौकरियों की मांग
