सिर्फ 99 रुपये में धमाका! टिकट सस्ती होते ही सिनेमाघरों में उमड़ा जनसैलाब, इन सुपरहिट फिल्मों पर टूटी भीड़
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2024 का जश्न 60 लाख से अधिक दर्शकों ने सिनेमा हॉल पहुंच कर मनाया. दर्शकों ने बेहद सस्ते टिकट पर कई बड़ी फिल्में देखीं जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा.

20 सितंबर, 2024 को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने उस वक्त मील का पत्थर हासिल किया जब लाखों की तादाद में लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया. दरअसल, भारत में 20 सितंबर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस खास दिन के मौके पर दर्शकों को सिर्फ 99 रुपये प्रति टिकट पर फिल्में देखने का मौका मिला, जिससे सिनेमा हॉल में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और 60 लाख से अधिक लोगों ने इस खास ऑफर का फायदा उठाया.
4,000 से ज्यादा स्क्रीन पर हुआ आयोजन
इस साल का राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पूरे भारत के 4,000 से अधिक स्क्रीन पर मनाया गया. इसमें प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन जैसे पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन सिनेमा, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव सिनेमा और मूवीमैक्स जैसी बड़ी चेन ने हिस्सा लिया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस व्यापक भागीदारी ने यह साबित किया कि बड़े स्क्रीन पर फिल्म देखने का अनुभव अब भी लोगों के बीच उतना ही लोकप्रिय है लेकिन महंगे टैक्स और टिकट के बढ़ती कीमतों से लोग सिनेमा घरों का रुख पहले के मुकाबले कम करते हैं.
दर्शकों को मिली फिल्मों की बड़ी रेंज
इस साल के राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर नई और पुरानी कई बड़ी फिल्में रिलीज और री-रिलीज हुईं. स्त्री 2, युद्ध, तुम्बाड़, कहां शुरू कहां खत्म, और द बकिंघम मर्डर्स जैसी बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघर के तरफ खिंचने में अहम भुमिका निभाई.
इन हिट फिल्मों के अलावा, अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में ट्रांसफॉर्मर्स वन और नेवर लेट गो जैसी बड़ी फिल्में भी दिखाई गईं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके साथ ही, क्षेत्रीय सिनेमा प्रेमियों के लिए मराठी, पंजाबी, तेलुगु और तमिल भाषाओं की फिल्मों को भी स्क्रीन किया गया. नवरा माजा नवसाचा 2 (मराठी), सुच्चा सूरमा (पंजाबी), और किष्किंधा कंदम (तमिल) जैसी फिल्में ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा.
बॉक्स ऑफिस के लिए नई उम्मीद
साल 2024 के पहले आठ महीनों में इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी. ऑरमैक्स मीडिया के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अगस्त 2024 तक बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 6,868 करोड़ रुपये रही. यह आंकड़ा 2023 की इसी अवधि की तुलना में 7.5 फीसदी कम है.हालांकि इस गिरावट कि वजह साल के शुरुआत में बड़ी फिल्मों की कमी, लोकसभा चुनाव क्रिकेट जैसे बड़े प्रोग्राम के आयोजनों को माना जा रहा है.
लेकिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की जबरदस्त सफलता ने एक बार फिर से साबित किया कि सिनेमा प्रेमी अब भी थिएटर में फिल्में देखने के लिए तैयार हैं. हालिया खबर सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो आने वाले समय में बेहतर परिणामों की ओर इशारा करता है.
Latest Stories

ईडी ने एनसीआर में अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से 130 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

CBI रेड के बाद अनिल अंबानी ने तोड़ी चुप्पी, SBI के ₹2929 करोड़ फ्रॉड केस में सभी आरोपों को बताया गलत

रूस से तेल आयात पर अमेरिका की आपत्ति पर भड़के जयशंकर, कहा- भारत से तेल खरीदना पसंद नहीं, तो मत खरीदो
