
Jio नहीं Reliance Retail IPO से बाजार को हिला देंगे मुकेश अंबानी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर शेयर बाजार में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है. अब तक बाजार में चर्चा थी कि कंपनी अपनी टेलीकॉम यूनिट Reliance Jio का IPO लाने वाली है, जिसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके साथ-साथ Reliance Retail का IPO भी आने की योजना है.
Reliance Retail को पब्लिक करने की तैयारी लगभग $200 अरब की वैल्यूएशन पर चल रही है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में शामिल कर सकती है. यह कदम न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार बल्कि ग्लोबल मार्केट पर भी बड़ा असर डालेगा.
गौरतलब है कि रिलायंस ने इससे पहले Jio Network से लेकर Jioblackrock पार्टनरशिप तक, हर बार मार्केट में तहलका मचाया है. अब Retail और Jio IPO को लेकर निवेशकों की नजरें मुकेश अंबानी पर टिकी हुई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनों IPO निवेशकों के लिए लंबे समय तक जबरदस्त रिटर्न देने वाले साबित हो सकते हैं.
More Videos

Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?

De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?
