RBI ने बजाज ऑटो पर 2.2 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना , जानिए क्या है मामला

बजाज ऑटो ने विदेश में निवेश (ODI) और भारत में विदेशी निवेश (FDI) को मिलाने का एक तरीका अपनाया, लेकिन यह तरीका FEMA प्रावधान के नियम 5(1) का उल्लंघन करता था. कंपनी को 12 अप्रैल 2024 को आरबीआई से पता चला कि उसने नियमों का उल्लंघन किया है.

बजाज ऑटो Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बजाज ऑटो लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है. बजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के लिए 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा कि आरबीआई ने 19 नवंबर 2024 को 2,20,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और इसे आदेश की तारीख से 15 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है.

मामला क्या है?

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बी.वी., नीदरलैंड के माध्यम से नवंबर 2007 में KTM ए.जी., ऑस्ट्रिया में 47.99% हिस्सेदारी का निवेश किया था. साल 2012 में, KTM ए.जी. ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी KTM Immobilien GmbH, ऑस्ट्रिया के जरिए KTM स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 100% निवेश किया. इससे बजाज ऑटो लिमिटेड की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई और अनजाने में एक ODI-FDI स्ट्रक्चर का निर्माण हो गया.

यह भी पढ़ें: TVS Apache RTR 160 4V vs Hero Xtreme 160R 4V: दोनों में कौन है दमदार

क्यों लगा जुर्माना?

बजाज ऑटो ने विदेश में निवेश (ODI) और भारत में विदेशी निवेश (FDI) को मिलाने का एक तरीका अपनाया, लेकिन यह तरीका FEMA प्रावधान के नियम 5(1) का उल्लंघन करता था. कंपनी को 12 अप्रैल 2024 को आरबीआई से पता चला कि उसने नियमों का उल्लंघन किया है. इसके परिणामस्वरूप, आरबीआई ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. हालांकि, जुर्माना भरने के साथ ही यह मामला समाप्त हो जाएगा.

क्या है फेमा

भारत के किसी खाते में विदेश से जो पैसा आता है उसे इनवार्ड रेमिटेंस कहते हैं. इस तरह के पैसे के लेनदेन के लिए भारत में एक खास प्रावधान बना है जिसे फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट या फेमा कहते हैं. फेमा का नियम कहता है कि अगर विदेश से पैसा भारत में किसी के रोजमर्रा के खर्च के लिए आता है तो उस पर टैक्स का कोई नियम नहीं बनता है.

Latest Stories

White Goods मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां 14 अक्टूबर तक उठा सकती हैं PIL स्कीम का लाभ; 6238 करोड़ रुपये का बजट तैयार

GST कटौती के बाद भी 5, 10, 20 रुपये वाले बिस्‍कुट-चिप्‍स पैकट के नहीं घटेंगे दाम, जानें कंज्यूमर्स को कैसे मिलेगा लाभ

डॉलर-तेल और फेड ब्याज दर की चाल पर नाचा सोना-चांदी का बाजार, जानें सप्ताहभर कैसा रहा दाम

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट