रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर दी चेतावनी, बोले: फिएट करंसी छोड़ें, गोल्ड-सिल्वर और बिटकॉइन को अपनाएं

रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बड़ा संकट झेलने जा रही है. उन्होंने फिएट करंसी से दूरी बनाकर सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे असली संपत्तियों में निवेश की सलाह दी है. कियोसाकी का मानना है कि नकदी बचाना नुकसानदेह है और असली संपत्तियां ही भविष्य में सुरक्षा दे सकती हैं.

रॉबर्ट कियोसाकी Image Credit: AI

Robert kiyosaki Warning: मशहूर पर्सनल फाइनेंस के जानकार और ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर ग्लोबल फाइनेंस सिस्टम को लेकर अलार्म बजाया है. कियोसाकी ने अपने ताजे सोशल मीडिया पोस्ट में निवेशकों से अपील की है कि वे कागजी करंसी यानी फिएट मनी से दूर रहें और असली संपत्ति जैसे सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करें.

क्या बोले कियोसाकी?

रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निवेश को लेकर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने नकली पैसे से बचने की सलाह दी और असली गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन को बचाने को कहा. उन्होंने अपने फेमस सिद्धांत को दोहराते हुए लिखा, “रिच डैड्स रूल: ‘Savers are Losers’ यानी बचत करने वाले हारते हैं.”

अमेरिका बन चुका है इतिहास का सबसे बड़ा कर्जदार

कियोसाकी ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हर वित्तीय संकट में फेडरल रिजर्व का जवाब बस एक ही होता है और ज्यादा पैसा छापना. कियोसाकी ने 1987 की मार्केट क्रैश, 1998 में लॉन्ग-टर्म कैपिटल मैनेजमेंट की विफलता, 2019 का रेपो मार्केट संकट, कोविड-19 महामारी और सिलिकॉन वैली बैंक क्रैश जैसे उदाहरण गिनाए. उनका कहना है, “यह कोई नया संकट नहीं है, बल्कि वही संकट बार-बार बढ़ता जा रहा है.” कियोसाकी ने चेतावनी दी कि अमेरिका अब इतिहास का सबसे बड़ा कर्जदार देश बन चुका है और “जल्द ही इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश आने वाला है.”

सोना-चांदी, बिटकॉइन को क्यों मानते हैं सेफ?

कियोसाकी लंबे समय से मौजूदा फाइनेंशियल सिस्टम के आलोचक हैं और असल संपत्ति यानी गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन के पक्षधर रहे हैं. हाल के महीनों में उन्होंने सिल्वर को “बहुत अंडरवैल्यूड” बताया है और दावा किया है कि इसकी कीमत दोगुनी हो सकती है. उनकी चेतावनियों से कई निवेशक सहमत भी हैं, खासकर वे लोग जो मौद्रिक अस्थिरता से बचाव चाहते हैं.


क्या है कियोसाकी का मैसेज ?

कियोसाकी बार-बार कहते हैं कि नकदी और कागजी संपत्तियों से दूर रहना चाहिए और अपनी दौलत को सुरक्षित रखने के लिए टिकाऊ और असली संपत्तियों में निवेश करना चाहिए. उनकी यह सलाह मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए और भी ज्यादा चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें- India-UK Free Trade Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच आज साइन होगी फ्री ट्रेड डील, जानें- कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते