RVNL का मुनाफा 4 फीसदी घटा, रेवेन्यू में भी गिरावट, लेकिन कंपनी ने दी निवेशकों को खुशखबरी
RVNL Q4 Results: इस बीच ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 6,427 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट आई है.

RVNL Q4 Results: रेलवे पीएसयू, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बुधवार 21 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. इस नवरत्न पीएसयू का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 4 फीसदी घटकर 459 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 478 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
रेवेन्यू में गिरावट
इस बीच ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 6,427 करोड़ रुपये रह गया. चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.72 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
डिविडेंड का ऐलान
रेलवे कंस्ट्रक्शन एवं डेवलपमेंट कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार, 21 मई 2025 को मंजूरी दी कि RVNL अपने शेयरधारकों को 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर 1.72 का फाइनल डिविडेंड देगी. डिविडेंड एजीएम में इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. पीएसयू दिग्गज ने एनएसई फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
RVNL के नतीजे की बड़ी बातें
- रेवेन्यू 4.3% घटकर 6,427 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 6,714 करोड़ रुपये था.
- Ebitda 5.2% घटकर 432.8 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 456.4 करोड़ रुपये था.
- मार्जिन 6.8% से घटकर 6.7% रह गया.
तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले RVNL के शेयर बीएसई पर 0.7 फीसदी गिरकर 412.1 रुपये पर बंद हुए.
खर्च में गिरावट
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान खर्च पिछले साल की समान तिमाही के 6,412 करोड़ रुपये से घटकर 6,120 करोड़ रुपये रह गया. क्रमिक आधार पर यह गिरावट और भी ज्यादा रही. दिसंबर तिमाही में खर्च 4,480 करोड़ रुपये रहा था.
पिछले एक साल में RVNL के शेयर में 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले महीने ही इसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, छह महीने के आधार पर शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; एयरलाइन ने किया डिविडेंड का ऐलान
Latest Stories

इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPI में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर

एडवांस टिप पर घिरी उबर, सीसीपीए ने नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला?

8 जुलाई तक हो सकता है अमेरिका के साथ अंतरिम ट्रेड एग्रीमेंट, 26 फीसदी टैरिफ से छूट चाहता है भारत
