SBI कॉर्ड दे रहा बंपर छूट, EMI पर शानदार ऑफर; फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट

त्योहारों पर SBI Card ने Khushiyan Unlimited अभियान शुरू किया है जिसमें ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप और होम एप्लायंसेज पर खास ऑफर मिल रहे हैं. EMI ट्रांजैक्शन पर 27.5 फीसदी तक की इंस्टेंट छूट और फैशन ब्रांड्स पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ दिया जा रहा है. Haier, HP और LG जैसे ब्रांड्स पर बड़ी छूट उपलब्ध है.

Khushiyan Unlimited फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर खास ऑफर मिल रहे हैं. Image Credit: CANVA

SBI Card Khushiyan Unlimited: फेस्टिवल सीजन में SBI Card ने ग्राहकों के लिए Khushiyan Unlimited अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत, देशभर में अलग अलग कैटेगरी पर अच्छे ऑफर और छूट दी जा रही है. इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वेलरी, ई-कॉमर्स और ग्रॉसरी तक शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि, इन ऑफर्स का उद्देश्य ग्राहकों को त्योहारों की खरीदारी और भी आसान और किफायती बनाना है.

EMI पर मिलेगी सुविधा और छूट

SBI Card ने बताया है कि, ग्राहकों की सुविधा के लिए कई EMI फोकस्ड ऑफर भी शुरू किए गए हैं. इसके तहत, ग्राहक मोबाइल, लैपटॉप और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते हैं. EMI ट्रांजैक्शन पर 27.5 फीसदी तक की इंस्टेंट छूट भी दी जा रही है. यह ऑफर, चुनिंदा पार्टनर ब्रांड्स पर लागू होंगे.

फैशन और लाइफस्टाइल ऑफर्स

फैशन और लाइफस्टाइल कैटेगरी में भी, ग्राहकों को कैशबैक और डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन, रिलायंस रिटेल ग्रुप, मैक्स फैशन, रेमंड्स और Monte Carlo जैसे बड़े ब्रांड इस लिस्ट में शामिल हैं. Max Fashion पर 3,999 रुपये से अधिक की खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक, और Monte Carlo पर 7,500 रुपये की खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें- H-1B वीजा से इन प्रोफेशनल्स को मिल सकती है राहत, व्हाइट हाउस ने दिए संकेत; जानें कौन-कौन शामिल?

होम और इलेक्ट्रॉनिक्स पर डील्स

इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स ने भी, SBI Card ग्राहकों के लिए खास ऑफर दिए हैं. Haier पर EMI ट्रांजैक्शन पर 25 फीसदी तक छूट मिलेगी, HP पर 15,000 रुपये तक, और LG पर 26 फीसदी यानी 50,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. ये ऑफर, सितंबर और अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेंगे.

इन बातों का रखे ध्यान

इन ऑफर्स का लाभ पेटीएम, एसबीआई, फ्लिपकार्ट, एसबीआई कैशबैक, एसबीआई और एसबीआई टाटा कॉर्पोरेट कार्ड पर नहीं मिलेगा. साथ ही, एक साथ दो ऑफर का लाभ नहीं लिया जा सकता. कुछ ऑफर सिर्फ Pinelabs, Innoviti, Benow, Paytm और Ezetap जैसे एग्रीगेटर के जरिये की गई खरीद पर ही मान्य हैं. EMI पर ब्याज दर 15.5 फीसदी से 17 फीसदी तक होगी, जो EMI अवधि पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़

Latest Stories

Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई के बाद भी सोने की चमक बरकरार, चांदी की तेजी पर ब्रेक, जानें कितना लुढ़का

बेस रेट ना घटा के भी सस्ता सौदा दे बड़े होटल, 7,500 के रूम बुकिंग पर 7% GST का फायदा; जान लें नए रेट

ममता सरकार का इंडस्ट्रीज को झटका! हाईकोर्ट पहुंचीं ये कंपनियां, 1993 से मिल रहे फायदों की वसूली का मामला

H-1B वीजा से इन प्रोफेशनल्स को मिल सकती है राहत, व्हाइट हाउस ने दिए संकेत; जानें कौन-कौन शामिल?

नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़

हरियाणा के किसानो को दिवाली का तोहफा, तय तारीख से पहले धान की खरीद शुरू, लाडवा अनाज मंडी से हुआ शुभारंभ