Tariff War में यूएस का चीन पर 245 फीसदी का तगड़ा प्रहार, भारत ने बचाव के लिए खड़ी की मजबूत दीवार
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ प्लान लॉन्च किया. उस समय चीन से अमेरिका को होने वाले आयात पर 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया था. इसके अलावा भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बताई गई थी. हालांकि, ठीक एक सप्ताह बाद 9 अप्रैल को ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान को 90 दिनों के लिए पॉज कर दिया. हालांकि, यह पॉज चीन के लिए लागू नहीं किया गया. क्योंकि, चीन ने अमेरिकी टैरिफ पर पलटवार की नीति अपनाई. चीन के पलटवार के चलते मौजूदा स्थिति में चीन अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 125 फीसदी टैरिफ लगा चुका है, जबकि अमेरिका की तरफ से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है. बहरहाल, चीन और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ की इस कुश्ती से अलग भारत ने अलग रास्ता चुनते हुए अमेरिका के साथ बातचीत का रास्ता चुना है. बातचीत के जरिये ही भारत अपने निर्यात को अमेरिकी टैरिफ के प्रहार से बचाने के लिए एक मजबूत दीवार तैयार कर ली है. जानते हैं इस वीडियो में क्या है ये दीवार?
More Videos
Debt-to-GDP Ratio कैसे घटाएगी सरकार? ग्रोथ और कर्ज में ऐसा बनेगा संतुलन
Jefferies’ Chris Wood decodes Rupee fall: क्या अब और गिरेगा रुपया, भारत के लिए कितनी बड़ी फिक्र?
Food Delivery Platforms की बड़ी छलांग: FY24 में 13.7 लाख Employment, फिर भी Gig Workers पर क्यों बढ़ रहा दबाव?




