
Tariff War में यूएस का चीन पर 245 फीसदी का तगड़ा प्रहार, भारत ने बचाव के लिए खड़ी की मजबूत दीवार
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ प्लान लॉन्च किया. उस समय चीन से अमेरिका को होने वाले आयात पर 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया गया था. इसके अलावा भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बताई गई थी. हालांकि, ठीक एक सप्ताह बाद 9 अप्रैल को ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान को 90 दिनों के लिए पॉज कर दिया. हालांकि, यह पॉज चीन के लिए लागू नहीं किया गया. क्योंकि, चीन ने अमेरिकी टैरिफ पर पलटवार की नीति अपनाई. चीन के पलटवार के चलते मौजूदा स्थिति में चीन अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 125 फीसदी टैरिफ लगा चुका है, जबकि अमेरिका की तरफ से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है. बहरहाल, चीन और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ की इस कुश्ती से अलग भारत ने अलग रास्ता चुनते हुए अमेरिका के साथ बातचीत का रास्ता चुना है. बातचीत के जरिये ही भारत अपने निर्यात को अमेरिकी टैरिफ के प्रहार से बचाने के लिए एक मजबूत दीवार तैयार कर ली है. जानते हैं इस वीडियो में क्या है ये दीवार?
More Videos

Amul का FY25 में ₹90,000 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व, FY26 में 1 लाख करोड़ का लक्ष्य

Gold Price Prediction: 1.20 लाख रुपये पर जाएगा गोल्ड?

Gold Rate: 5,500 रुपये सस्ता हो गया सोना, जानें क्यों घट रहे दाम, क्या है आगे अनुमान?
