Tata, Reliance समेत कई कंपनियों ने थामा Nvidia का हाथ, AI सर्विसेज में होगा सुधार

AI के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए देश की बड़ी टेक कंपनियों ने एआई को अपने कारोबार में शामिल करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में एनवीडिया कॉर्पोरेशन के साथ टाटा, टीसीएस, रिलायंस सहित कई कंपनियों ने हाथ मिला लिया है.

दिग्गज टेक कंपनियों ने थामा एनवीडिया का हाथ Image Credit: @GettyImages

एआई को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी आ रही है. इसी को देखते हुए देश की बड़ी टेक कंपनियों ने भी एआई को अपने कारोबार में शामिल करने का फैसला कर रही हैं. इसी कड़ी में Nvidia कॉर्पोरेशन के साथ टाटा, टीसीएस, रिलायंस सहित कई कंपनियों ने हाथ मिलाया है. बता दें कि एनवीडिया, अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी पहचान एआई के मामले में देश-दुनिया काफी प्रख्यात है.

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने एनवीडिया के साथ कोलैबोरेट कर लिया है. एआई के स्वीकार्यता को ग्राहकों के लिए बढ़ाने के उद्देश्य से टीसीएस ने एनवीडिया के साथ मिलकर एनवीडिया का बिजनेस यूनिट को लॉन्च करने की घोषणा की है.

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस ने भी एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए एनवीडिया के साथ हाथ मिला लिया है जिसे भारत में कंप्यूटिंग के नए युग के लिए बनाया गया है. कंपनी ने कहा, टाटा कम्युनिकेशंस अपने एआई क्लाउड ऑफरिंग में एनवीडिया एनआईएम माइक्रोसर्विसेज और एनवीडिया ओमनीवर्स और एनवीडिया इसाक प्लेटफॉर्म जैसे एनवीडिया सॉफ्टवेयर समाधानों को इकठ्ठा करेगा. tata tcs reliance collaborate with nvidia for betterment of ai services across india

L&T Tech

एल एंड टी टेक ने भी बेंगलुरु में अपने डिसाइन हब में एनवीडिया एआई पर निर्मित अत्याधुनिक एआई क्षेत्र की शुरुआत की है जो मोबिलिटी और तकनीक जैसे तमाम क्षेत्रों में ग्राहकों को फायदा पहुंचाएंगे.

Netweb Technologies

नेट वेब ने कंपनी की ओर से जारी की गई एनवीडिया एमजीएक्स प्लेटफॉर्म के सेवाओं की रेंज को और बढ़ाया है. कंपनी ने बताया कि भारत के पहले मेक इन इंडिया टारोन सर्वर, जिसमें एनवीडिया एमजीएक्स आधारित ग्रेस और एनवीडिया जीएच 200 ग्रासहॉपर सुपर चिप्स शामिल हैं, को नेट वेब के एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पेश किया गया जाएगा.

Reliance Industries

3.4 ट्रिलियन डॉलर की दिग्गज टेक कंपनी ने एक बयान में कहा कि जामनगर में रिलायंस की आगामी गीगाफैक्ट्री एनवीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐसे एप्लीकेशन को बनाने के लिए करेगी जो 3डी डाटा को मैनेज, वर्चुअल कोलैबोरेशन को इनेबल करने के लिए कर सके.