मस्क पर राजनीति पड़ी भारी, 12 फीसदी गिरी कमाई; 3 फीसदी टूटे शेयर
टेस्ला कंपनी ने इस साल अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें बिक्री और मुनाफे दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. Tesla के CEO एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता, ग्राहकों का बढ़ता विरोध और कंपटीटर्स की अग्रेसिव स्ट्रेटजी कंपनी के लिए चुनौती बन चुके हैं. अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Tesla का रेवेन्यू घटकर 22.5 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 25.5 बिलियन डॉलर था.
Tesla Q2 Results: दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. कंपनी ने इस साल अप्रैल-जून तिमाही (Q2 2025) के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें बिक्री और मुनाफे दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. Tesla के CEO एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता, ग्राहकों का बढ़ता विरोध और कंप्टीटर्स की अग्रेसिव स्ट्रेटजी कंपनी के लिए चुनौती बन चुके हैं. अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Tesla का रेवेन्यू घटकर 22.5 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 25.5 बिलियन डॉलर था. यानी कंपनी की कुल कमाई में 12 फीसदी की गिरावट आई है. मुनाफा भी 16 फीसदी गिरकर 1.17 बिलियन डॉलर (33 सेंट प्रति शेयर) रह गया, जो पिछले साल 1.4 बिलियन डॉलर (40 सेंट प्रति शेयर) था.
Tesla के नतीजों का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला है. आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है.
Elon Musk का फोकस अब Robotaxi और AI पर
MINT की रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी की मीटिंग में कार बिक्री से ज्यादा जोर Robotaxi, Full Self-Driving (FSD) और रोबोटिक्स पर दिया है. मस्क का कहना है कि Tesla अब स्वचालित टैक्सियों और ह्यूमनॉइड रोबोट्स के भविष्य पर दांव लगा रही है. Austin, Texas में कंपनी ने अपनी पेड Robotaxi सर्विस शुरू कर दी है और साल के आखिरी तक इसे अमेरिका की आधी आबादी तक पहुंचाने का लक्ष्य है. हालांकि शुरुआती ट्रायल में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं. एक मामला ऐसा भी आया जब Robotaxi उल्टी दिशा की लेन में चली गई, जो ट्रैफिक के लिए नहीं थी.
यूरोप में Tesla से दूरी
एलन मस्क की राजनीतिक बयानबाजी ने यूरोप के कई देशों में Tesla की छवि को खराब किया है. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे बाजारों में ग्राहक अब Tesla से दूरी बना रहे हैं. इस कमजोरी का फायदा BYD (चीन) और Volkswagen (जर्मनी) जैसी कंपनियों ने उठाया है, जो अब Tesla से बाजार हिस्सेदारी छीनने लगी हैं.
अमेरिकी नीति बदलाव से और झटका
हाल ही में अमेरिका में पास हुए संघीय बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलने वाला 7,500 डॉलर का टैक्स क्रेडिट खत्म कर दिया गया है. साथ ही, कार कंपनियों पर कार्बन उत्सर्जन मानक तोड़ने पर लगने वाला जुर्माना भी हटा दिया गया है. Tesla को इस बिजनेस से भारी कमाई होती थी, जहां वह पारंपरिक कार कंपनियों को कार्बन क्रेडिट बेचती थी. इस तिमाही में यह कमाई घटकर 439 मिलियन डॉलर रह गई, जो एक साल पहले 890 मिलियन डॉलर थी.
बिक्री बढ़ाने की कोशिश में सस्ती Tesla कार
Tesla अब 2025 के आखिर तक एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. पहले यह मॉडल जून तक आने वाला था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है. मस्क ने यह भी कहा कि इस साल के आखिरी तक Tesla का Full Self-Driving (FSD) सॉफ्टवेयर यूरोप के कुछ हिस्सों में regulatory मंजूरी के बाद लॉन्च किया जाएगा. हालांकि यह सॉफ्टवेयर अब भी पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग नहीं है, बल्कि यह एक ड्राइवर असिस्ट सिस्टम है.
रोबोटिक्स में भी तेजी से बढ़ने की तैयारी
मस्क Tesla को अगले 5 सालों में अपने Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट्स का उत्पादन बढ़ाकर हर महीने 1 लाख यूनिट तक पहुंचाएगे. उनका कहना है कि एक समय ऐसा आएगा जब रोबोट इतने आम हो जाएंगे कि लोग उनकी तरफ देखना भी बंद कर देंगे. मस्क का यह भी कहना है कि वह Tesla में अपनी मौजूदा 13 फीसदी हिस्सेदारी से थोड़ा ज्यादा चाहते हैं, ताकि कंपनी को सही दिशा में ले जा सकें.
इसे भी पढ़ें- India-UK Free Trade Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच आज साइन होगी फ्री ट्रेड डील, जानें- कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते