
2500 करोड़ की ज्वेलरी डील, Titan ने दुबई की 118 साल पुरानी लग्जरी ब्रांड को खरीदा
भारत की जानी-मानी कंपनी Titan ने दुबई की 118 साल पुरानी लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड Damas को करीब ₹2500 करोड़ में खरीद लिया है! आख़िर Damas की ज्वेलरी में ऐसा क्या खास है जो Titan ने इतना बड़ा दांव लगाया? क्या यह डील टाइटन को बनाएगी एक Global Jewelry Giant? Titan और Damas डील की पूरी कहानी, Damas ब्रांड की Royal Legacy, Titan की Global Expansion Strategy, और क्या इससे Indian Customers को भी मिलेगा फायदा?
टाइटन कंपनी लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल एफजेडसीओ के माध्यम से, मन्नाई कॉर्पोरेशन से गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) क्षेत्र में दमास ज्वेलरी व्यवसाय की होल्डिंग कंपनी दमास एलएलसी में 67% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निर्णायक समझौता किया है.
इस डील से टाइटन को छह खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति प्रदान करेगा, क्योंकि यह भारतीय आभूषण दिग्गज अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करना चाहता है.