ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का असर तमिलनाडु के तिरुपुर के कपड़ा उद्योग पर दिखने लगा है. कई कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है, क्योंकि यहां का 30 फीसदी निर्यात अमेरिका को होता है. अमेरिकी खरीदारों ने ऑर्डर रोक दिए हैं, जिससे निर्यातकों को भारी नुकसान की आशंका है. तिरुपुर का सालाना 45,000 करोड़ का निर्यात प्रभावित हो सकता है.

Trump Tariffs Impact on Indian Garments Industry Image Credit: Canva/ Money9

Trump Tariffs Impact on Indian Garments Industry: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय कपड़ा उद्योग पर दिखने लगा है. तमिलनाडु के तिरुपुर में कुछ गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी ने अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इसके पीछे की वजह अमेरिका का भारत पर टैरिफ है. तिरुपुर बुने हुए कपड़ों के हब के रूप में जाना जाता है. जब से अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, तब से निर्माता प्रोडक्शन को कम कर दिया है क्योंकि यहां बनने वाले कपड़े का लगभग 30 फीसदी हिस्सा अमेरिका निर्यात होता है. अमेरिकी खरीदार ने पहले से ऑडर दिए गए कपड़ों का भी आयात पर रोक लगा दिया है. इससे निर्यातक वेट एंड वाच की स्थिति में है.

U.S को होता है 12,000 करोड़ का निर्यात

तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (TEA) के अध्यक्ष के एम सुब्रमण्यन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस क्षेत्र का कुल सालाना निर्यात लगभग 45,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें से अमेरिका का हिस्सा 12,000 करोड़ रुपये या कुल 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका को होने वाले लगभग 6,000 करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित होगा. इस इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि कुछ निर्यातकों ने पहले ही उत्पादन बंद कर दिया है, जबकि कुछ अभी विकल्प तलाश रहे हैं.

एम सुब्रमण्यन ने कहा कि फिलहाल, अमेरिका को आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने उत्पादन रोक दिया है. इसका हम पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. हम अगले दो हफ्तों तक वेट एंड वाच स्थिति रणनीति को अपना रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अमेरिका को अकेले माल भेजने वाले निर्यातकों को गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई

25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस तरह कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया है. इस संबंध में बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने अपने दक्षिण एशियाई व्यापार साझेदार पर रूसी तेल की निरंतर खरीद के जवाब में 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगा दिया.

टॉप उत्पादों का निर्यात और टैरिफ स्थिति

प्रोडक्ट दुनिया को भारत से निर्यात में भारत की हिस्सेदारी अमेरिका को निर्यात (₹ करोड़)सबसे उच्च टैरिफ (%)नया टैरिफ (%) कुल टैरिफ (%)
ज्वेलरी, गोल्ड40%87,73012551.3
गारमेंट्स, निटेड कपड़े20%58,77912552.1
मशीनरी, मैकेनिकल4%26,1932.52543.5
फार्मा, मेडिकल उत्पाद5%25,900000
इलेक्ट्रिकल मशीनरी3%24,35332546.5
प्लास्टिक व रबर उत्पाद3%19,1603.92549.5
स्टील, लौह इस्पात4%23,68702543.3
केमिकल्स4%16,40522545.3
अन्य1,07,671
सोर्स- जीटीआरआई

यह भी पढ़ें: IPO Calendar: अगले हफ्ते आने वाली है IPO की बहार, 2 मेन बोर्ड, 2 SME खुलेंगे और 11 की होगी लिस्टिंग

Latest Stories

464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी

अमेरिका में ट्रंप टैरिफ का दिखा उल्टा असर, वॉलमार्ट में कपड़े और बैग हुए महंगे; सोशल मीडिया पर भड़के लोग

भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल स्टेज में, कस्टम ड्यूटी घटने से व्यापार को मिलेगी मजबूती