ऑयल डील के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान पर घटाया 10% टैरिफ, भारत पर 25% बरकरार; दुश्मन देश पर ट्रंप मेहरबान

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की व्यापार नीति में बड़ा फेरबदल किया है. इस नई नीति में कुछ देशों को भारी छूट दी गई है, लेकिन कुछ को अब भी ज्यादा टैक्स चुकाना होगा. ऐसे में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टैरिफ रेट को लेकर जो फैसला हुआ है, वो काफी चौंकाने वाला है.

डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Getty image

बुधवार यानी 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया था कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील की है जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेगा. ट्रंप भारत से भी तेल को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीदें कर रहे हैं. अमेरिका लगातार यह दबाव बना रहा है कि भारत रूस से तेल आयात को कम या बंद करे और अमेरिका अथवा उसके सहयोगी देशों से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदे. लेकिन भारत ने अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता और ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.

और शायद यही वजह है कि ट्रंप प्रशासन की नई टैरिफ नीति में भारत को कोई राहत नहीं दी गई, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश को टैरिफ छूट दी गई है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश को टैरिफ में राहत

31 जुलाई को जारी नए कार्यकारी आदेश के तहत ट्रंप ने 80 से अधिक देशों और क्षेत्रों पर लगने वाले आयात शुल्क को दोबारा निर्धारित किया.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह बदलाव 7 अगस्त से प्रभावी होंगे. आदेश के अनुसार, “ये संशोधन उन सभी वस्तुओं पर लागू होंगे जो इस आदेश की तारीख के 7 दिन बाद अमेरिका में आयात की जाएंगी.”

‘फेयर ट्रेड’ नीति के तहत नया गणित

ट्रंप प्रशासन ने इसे “फेयर ट्रेड रीकैलिब्रेशन” कहा है. इसका मकसद है- हर देश के साथ अमेरिकी व्यापार समीकरण को दोबारा संतुलित करना. यह टैरिफ अब उस देश के साथ व्यापार की स्थिति और बाजार पहुंच की स्थिति पर आधारित होंगे.

यह भी पढ़ें: रेलवे की इस कंपनी के पास झोला भर ऑर्डर, वैल्यू 8877 करोड़, 5 साल में 126% रिटर्न, नए डेवलपमेंट रखें नजर

कुछ प्रमुख देशों पर नया टैरिफ इस प्रकार है:

देश/क्षेत्ररेसिप्रोकल टैरिफ
अफगानिस्तान15%
अल्जीरिया30%
अंगोला15%
बांग्लादेश20%
बोलीविया15%
बोस्निया और हर्जेगोविना30%
बोत्सवाना15%
ब्राज़ील10%
ब्रुनेई25%
कंबोडिया19%
कैमरून15%
चाड15%
कोस्टा रिका15%
कोट डिवोयर15%
कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य15%
इक्वाडोर15%
इक्वेटोरियल गिनी15%
यूरोपीय संघ: जिन वस्तुओं की कस्टम दर > 15% है0%
यूरोपीय संघ: जिन वस्तुओं की कस्टम दर 15% से कम है15% माइनस Column 1 Duty Rate
फॉकलैंड द्वीप समूह10%
फिजी15%
घाना15%
गयाना15%
आइसलैंड15%
भारत25%
इंडोनेशिया19%
इराक35%
इज़राइल15%
जापान15%
जोर्डन15%
कजाकिस्तान25%
लाओस40%
लेसोथो15%
लीबिया30%
लिक्टेंस्टीन15%
मेडागास्कर15%
मलावी15%
मलेशिया19%
मॉरिशस15%
मोल्दोवा25%
मोज़ाम्बीक15%
म्यानमार (बर्मा)40%
नामीबिया15%
नाउरू15%
न्यूजीलैंड15%
निकारागुआ18%
नाइजीरिया15%
उत्तरी मैसेडोनिया15%
नॉर्वे15%
पाकिस्तान19%
पापुआ न्यू गिनी15%
फिलीपींस19%
सर्बिया35%
दक्षिण अफ्रीका30%
दक्षिण कोरिया15%
श्रीलंका20%
स्विट्जरलैंड39%
सीरिया41%
ताइवान20%
थाईलैंड19%
ट्रिनिदाद और टोबैगो15%
ट्यूनिशिया25%
तुर्की15%
युगांडा15%
यूनाइटेड किंगडम10%
वानुअतु15%
वेनेज़ुएला15%
वियतनाम20%
जाम्बिया15%
जिंबाब्वे15%