टॉप-50 विलफुल डिफॉल्टर ने डुबोए 87,295 करोड़, जानें सरकार ने माल्या-नीरव मोदी जैसों से अब तक कितने वसूले
एक समय था जब विजय माल्या अपने शानो-शौकत, ग्लैमर, आईपीएल टीम और सफल व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे. फिर समय बदला, और वह एक सफल व्यवसायी से डिफॉल्टर बन गए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी से लेकर मेहुल चोकसी जैसे विलफुल डिफॉल्टरों से ईडी ने 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी से लेकर मेहुल चोकसी जैसे विलफुल डिफॉल्टरों से ईडी ने 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. साथ ही सीतारमण ने कहा कि विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आर्थिक अपराधों में किसी को नहीं छोड़ा है.
31 मार्च 2023 तक, शीर्ष 50 विलफुल डिफॉल्टरों पर 87,295 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें शीर्ष 10 पर करीब 40,000 करोड़ रुपये का बकाया था. केंद्रीय मंत्री ने अन्य नामों का भी जिक्र किया, जिनसे धन वसूला गया है. विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद देश छोड़ दिया था. अब देखते हैं, किसके ऊपर कितना बकाया था.
विजय माल्या
एक समय था जब विजय माल्या अपने शानो-शौकत, ग्लैमर, आईपीएल टीम और सफल व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे. फिर समय बदला, और वह एक सफल व्यवसायी से डिफॉल्टर बन गए. विजय माल्या पर मूल बकाया 9,000 करोड़ रुपये है, लेकिन ब्याज सहित यह राशि 14,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाती है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि विजय माल्या से 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस की गई है.
यह भी पढ़ें: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का बंपर डेब्यू, 41 फीसदी के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
मेहुल चोकसी
देश के बैंकों से पैसा लेकर भागने वालों की लंबी सूची में एक बड़ा नाम मेहुल चोकसी का भी है. चोकसी फिलहाल एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है. मेहुल चोकसी भारतीय कारोबारी और गीतांजलि समूह के मालिक हैं. चोकसी पर बैंकों का 8,738 करोड़ रुपये बकाया है. वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
नीरव मोदी
एक समय था जब मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की जोड़ी ने हीरा कारोबार में काफी सफलता पाई थी. आज दोनों डिफॉल्टर हैं और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर देश छोड़ चुके हैं. नीरव मोदी ने 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, जिसमें 13,540 करोड़ रुपये की चपत पंजाब नेशनल बैंक को लगी. निर्मला सीतारमण ने बताया कि नीरव मोदी से 1,052.58 करोड़ रुपये बैंकों को वापस किए गए हैं.
अन्य लोगों से वसूली
सिर्फ नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी ही नहीं, ईडी ने और भी कई लोगों की संपत्तियां जब्त की हैं. इनमें शामिल हैं:
- एसआरएस ग्रुप: 20.15 करोड़ रुपये
- रोज वैली ग्रुप: 19.40 करोड़ रुपये
- सूर्या फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड: 185.13 करोड़ रुपये
- नोहेरा शेख और अन्य (हीरा ग्रुप): 226 करोड़ रुपये
- नायडू अमृतेश रेड्डी और अन्य: 12.73 करोड़ रुपये
- नफीसा ओवरसीज और अन्य: 25.38 करोड़ रुपये
Latest Stories

सेना को मिलेगा 100000 करोड़ का सपोर्ट, नए अवतार में सुखोई, स्पाई प्लेन और खतरनाक QRSAM होंगे शामिल

Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा

India-USA Trade Deal: कृषि उत्पादों को लेकर भारत ने कड़ा किया रुख, 9 जुलाई को फट सकता है टैरिफ बम!
