विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का बंपर डेब्यू, 41 फीसदी के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
Vishal Mega Mart IPO Listing:विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का डेब्यू आज स्टॉक मार्केट में हो गया है. इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 74-78 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

Vishal Mega Mart IPO Listing: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री की है. बीएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 78 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 32 रुपये बढ़कर 110 रुपये पर ओपन हुए. यह 41.03 फीसदी का प्रीमियम है. विशाल मेगा मार्ट के शेयर एनएसई पर 78 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 26 रुपये बढ़कर 104 रुपये पर खुले. यानी इस आईपीओ ने 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया है.
विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने उम्मीद से अधिक जोरदार प्रदर्शन के साथ मार्केट में एंट्री की है. लिस्टिंग के साथ ही रिटेल दिग्गज विशाल मेगा मार्ट का मार्केट कैप 4,6891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इश्यू को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 16 दिसंबर को पूरा हो हो गया था. बीएसई डेटा के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के मजबूत सपोर्ट के दम पर बोली के अंतिम दिन विशाल मेगा मार्ट का इश्यू करीब 27. गुना सब्सक्राइब हुआ था. विशाल मेगा मार्ट का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था.

कंपनी के पास मजबूत कंज्यूमर बेस
इस इश्यू के लिए कंपनी ने 190 शेयरों के लॉट साइज के साथ 74-78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इस आईपीओ का साइज 8,000 करोड़ रुपये का था. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ 13 दिसंबर को क्लोज हुआ था. 30 सितंबर तक विशाल मेगा मार्ट के देशभर के 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में 645 स्टोर थे. कंपनी का कंज्यूमर बेस काफी मजबूत है और देश की बड़ी आबादी को किफायती दाम पर कई कैटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है.
एंकर निवेशक
विशाल मेगा मार्ट ने 2,400 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे. इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं. आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर इकाई समयत सर्विसेज एलएलपी का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.
Latest Stories

Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी

Chamunda Electricals IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, 171.43 गुना सब्सक्राइब, GMP में भी आई तेजी

Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
