भारत दौरे पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी से करेंगे अहम मुलाकात, ट्रेड वॉर के बीच बन रही है बड़ी रणनीति?
अमेरिका के एक वरिष्ठ नेता चार दिनों के भारत दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होने वाली है. चर्चा के दायरे में व्यापार, निवेश और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मुद्दे शामिल हैं. पूरी जानकारी पढ़ें इस रिपोर्ट में...

JD Vance In India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार से भारत के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार, अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों को आपसी संबंधों की प्रगति की समीक्षा और साझा हितों पर विचार-विमर्श का अवसर देगी.
व्यापार समझौते पर फिर शुरू हुई बातचीत
वेंस की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर तेज हो गया है. इस पृष्ठभूमि में भारत के साथ मजबूत आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी पर अमेरिकी फोकस बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस यात्रा को एक रणनीतिक पहल के रूप में देख रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संवाद को गति देने का काम करेगी. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार फिलहाल 190 अरब डॉलर के करीब है. दोनों देशों ने इसे 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा है. इसी क्रम में दोनों पक्ष एक व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं.
मोदी और ट्रंप की पिछली मुलाकात में भारत ने कुछ अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की सहमति दी थी और रक्षा, ऊर्जा क्षेत्र में अधिक खरीद का भरोसा जताया था. अमेरिका बदले में भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार में राहत देने पर विचार कर रहा है.
अमेरिकी कंपनियों की भारत में बढ़ती दिलचस्पी
Apple, Google, और हाल ही में Elon Musk की कंपनी Starlink जैसे अमेरिकी टेक दिग्गज भारत में अपने निवेश और परिचालन का विस्तार कर रहे हैं. Starlink ने भारत के दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए साझेदारी की है.
अमेरिका की ओर से कृषि और डेयरी प्रोडक्ट के लिए भारत में ज्यादा बाजार पहुंच की मांग की जा रही है. लेकिन भारत अब तक इस पर सतर्क रहा है क्योंकि कृषि क्षेत्र देश की बड़ी आबादी को रोजगार देता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा व्यापार वार्ता में चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, F1 वीजा को लेकर कोर्ट में दायर की याचिका
वेंस का भारत से नाता
वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आएंगे. यात्रा के दौरान वे जयपुर और आगरा के सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे और कुछ पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. उषा वेंस की जड़ें दक्षिण भारत से जुड़ी हुई हैं. वर्ष 1970 में उषा वेंस के माता-पिता अमेरिका में पलायन किया था.
Latest Stories

मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.3 फीसदी घटा, कंपनी ने किया 135 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का खेल
