BSNL से ज्यादा कर्ज में Vi, Jio और Airtel, ग्राहकों की संख्या भी घटी

देश की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Vi, Jio और Airtel सरकारी कंपनी BSNL से भी ज्यादा कर्ज के बोझ तले दबी हैं. इसके अलावा पिछले दिनों में इन दिग्गज कंपनियों ने बड़ी संख्या में ग्राहकों को खोया है, जबकि BSNL के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जानते हैं क्या है पूरा मामला.

5G के बाद अब भारत में 6जी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. Image Credit: Manish Rajput/Moment/Getty Images

कर्ज के मामले में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL देश की तीन सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी Vi, Jio और Airtel से बेहतर स्थिति में है. इसके अलावा अपने नेटवर्क और ग्राहकों की संख्या में भी तेजी से सुधार कर रही है. टेलीकॉम राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्र शेखर ने बुधवार को संसद में बताया कि साल 2022 में BSNL पर 40,400 करोड़ का कर्ज था. अब यह घटकर 28,092 करोड़ रह गया है.

देश की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों पर पिछले वित्त वर्ष में 4,09,905 करोड़ का कर्ज रहा. इनमें सबसे कम 23,297 करोड़ का BSNL पर रहा. वहीं, सबसे ज्यादा 2.07 लाख करोड़ का कर्ज वोडाफोन आइडिया पर है. इसके बाद भारती एयरटेल पर 1.25 लाख करोड़, जियो इन्फोकॉम पर 52,740 करोड़ का कर्ज है.

BSNL को मिला नया जीवन

2022 में BSNL पर 40,400 करोड़ का कर्ज था. कंपनी के पास 4जी नेटवर्क नहीं था. कस्टमर बेस भी लगभग खत्म हो चुका था. लेकिन, सरकार ने रणनीतिक और रक्षा हितों को ध्यान में रखकर बीएसएनएल को फिर से सशक्त करने की योजना बनाई. इसके लिए सरकार की तरफ से बीएसएनएल को एक रिवाइवल पैकेज दिया गया, जिसके तहत कंपनी का कर्ज 28,092 करोड़ रह गया. इसके अलावा सरकार ने कंपनी को फिर से टेलीकॉम बाजार में फिर उतरने में सक्षम बनाने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. खासतौर पर बीएसएनएल को ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क पहुंचाने का काम दिया गया है.

तेजी से बढ़ रहा BSNL का नेटवर्क

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक BSNL को 4G और 5G सेवाओं के लिए 89,000 करोड़ का स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है. BSNL तेजी से नेटवर्क बढ़ा रही है. सितंबर 2023 से BSNL ने 4जी नेटवर्क पर काम शुरु किया और इस साल अक्टूबर तक कंपनी 50 हजार से ज्यादा लोकेशन पर 4जी टावर लगा चुकी है. इनमें से 42 हजार से ज्यादा काम करने लगे हैं. इसके अलावा सभी 4जी टावर एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिससे इन्हें 5जी में बदलने में मामूली खर्च आएगा.

Vi, Jio और Airtel के ग्राहक घटे

इस साल मई से सितंबर के दौरान देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों में कमी आई है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों जैसे-जैसे BSNL का विस्तार हो रहा है. इन कंपनियों के ग्राहकों की संख्या घट रही है. टेलीकॉम नियामक ट्राइ के आंकड़ों के मुताबिक मई से सितंबर के दौरान Vi के ग्राहकों की संख्या में 4 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह Jio और Airtel के ग्राहकों में 2-2 फीसदी कमी आई है. वहीं, इस दौरान BSNL के ग्राहकों की संख्या में करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिलना शुरू

कर्ज और घाटे के लिए चर्चा में रही BSNL अब भी नेट प्रॉफिट तो हासिल नहीं कर पा रही है. लेकिन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया है. टेलीकॉम राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्र शेखर ने बताया कि जैसे-जैसे 4जी और 5जी के रोलआउट का काम पूरा होगा, कंपनी मुनाफा कमाने लगेगी.