भारतीयों के लिए 57 देशों में वीजा की झंझट हुई खत्म, अब पहले से आसान और सस्ती होगी यात्रा; देखें लिस्ट
Henley पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में बिना वीजा, वीजा ऑन अराइवल या ईटीए के जरिये आसानी से यात्रा कर सकते हैं. इनमें एशिया के भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड जैसे देश, अफ्रीका के केन्या, सेशेल्स जैसे देश और ओशिनिया के फिजी, समोआ जैसे देश शामिल हैं. इस बदलाव से ट्रैवल इंडस्ट्री को बूस्ट मिलने की संभावना है, क्योंकि भारतीय यात्रियों के लिए यात्रा की योजना बनाना अब और आसान हो गया है.
Henley Passport Index: भारतीय यात्रियों के लिए दुनिया अब और ज्यादा करीब आ रही है. Henley पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में बिना वीजा, वीजा ऑन अराइवल या ईटीए यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन के जरिये आसानी से यात्रा कर सकते हैं. यह बदलाव भारतीय ट्रैवलर्स के लिए नई संभावनाएं खोलता है क्योंकि इससे यात्रा की योजना बनाना सरल और सस्ता हो गया है.
एशिया और पड़ोसी देशों में आसान यात्रा
भारतीयों के लिए एशिया और आसपास के कई देशों ने वीजा नियमों को सरल बना दिया है. इनमें भूटान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कजाखस्तान, मकाओ और टिमोर लेस्ते जैसे देश शामिल हैं. इन देशों में अब भारतीय पर्यटक वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. इससे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया की शॉर्ट ट्रिप और बजट यात्रा पहले से कहीं आसान हो गई है.
अफ्रीका और ओशिनिया में भी बढ़े मौके
एशिया के अलावा अफ्रीकी महाद्वीप के कई देशों ने भी भारतीयों के लिए दरवाजे खोले हैं. केन्या, मेडागास्कर, मलावी, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नामीबिया, रवांडा, सेनेगल, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे देश अब वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दे रहे हैं. ओशिनिया और पैसिफिक आइलैंड में फिजी, वानुअतु, माइक्रोनेशिया, पलाऊ आइलैंड्स, समोआ और किरिबाती जैसे देशों में भी भारतीय यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो गई है.
महाद्वीप/क्षेत्र | देश (Visa-Free / VOA / ETA) |
---|---|
एशिया और पड़ोसी देश | भूटान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कजाखस्तान, मकाओ, टिमोर-लेस्ते |
अफ्रीका | केन्या, मेडागास्कर, मलावी, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नामीबिया, रवांडा, सेनेगल, सेशेल्स, जिम्बाब्वे |
ओशिनिया / पैसिफिक आइलैंड्स | फिजी, कुक आइलैंड्स, वानुअतु, माइक्रोनेशिया, न्यू, पलाऊ आइलैंड्स, समोआ, किरिबाती |
कैरिबियन / छोटे द्वीप राष्ट्र | बारबाडोस, ग्रेनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, डोमिनिकन, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया |
ट्रैवल इंडस्ट्री को मिल सकता है बूस्ट
वीजा नियमों में ढील से भारतीय ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बड़ा फायदा हो सकता है. यात्रा आसान होने से लोग कम समय में नई जगहों की छुट्टियां प्लान कर सकते हैं. एयरलाइंस, ट्रैवल एजेंसियां और होटल कंपनियां भी इन डेस्टिनेशन को लेकर खास पैकेज लॉन्च कर सकती हैं. इससे अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म में भारतीयों की हिस्सेदारी और बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Rapido का बड़ा दांव: अब बाइक-टैक्सी ऐप पर बुक होंगे होटल, बस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट
कुछ लिमिट अब भी बरकरार
हालांकि वीजा फ्री ट्रैवल का मतलब यह नहीं कि सभी नियम खत्म हो गए हैं. कई देशों में रहने की अवधि सीमित होती है जैसे 14 या 30 दिन और कुछ देशों में ईटीए या डिजिटल अनुमति जरूरी होती है. साथ ही पासपोर्ट की वैधता और आगे की यात्रा के सर्टिफिकेट भी मांगे जा सकते हैं. इसलिए यात्रियों को यात्रा से पहले प्रत्येक देश के नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.