Vodafone ने कर्ज चुकाने को उठाया बड़ा कदम, बेचेगी Indus Tower में अपनी पूरी हिस्सेदारी
वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के पास इंडस टावर में 21 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसी साल जुलाई में 18% हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील में बेची जा चुकी है. अब कंपनी के पास 3% हिस्सेदारी बची है, जिसे नई ब्लॉक डील के तहत बेचा जाएगा.
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi कर्ज संकट से जूझ रही है. Vi असल में ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन और भारतीय कंपनी Idea का जॉइंट वेंचर है. इसमें Vodafone Group Plc मूल ब्रिटिश कंपनी है. अपनी भारतीय सब्सिडियरी वोडाफोन से कर्ज का बोझ कम करने के लिए Vodafone Group Plc ने Indus Tower में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.
वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के पास इंडस टावर में 21 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसमें से इसी साल जुलाई में 18% हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिये पहले ही बेच चुकी है. अब कंपनी के पास 3% हिस्सेदारी बची है. जुलाई में हुई ब्लॉक डील से कंपनी को 1.8 अरब डॉलर मिले थे.
बाजार बंद होने के बाद वोडाफोन की तरफ से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई. वोडाफोन ने बताया कि उसकी पेरेंट कंपनी Vodafone Group Plc ने एक ब्लॉक डील के तहत Indus Tower में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इससे कंपनी को करीब 10.1 करोड़ डॉलर की आय होगी. यह रकम वोडाफोन के कर्ज के बोझ को कम करने में इस्तेमाल की जाएगी.
Indus Tower के शेयर पर होगा असर
टेलीकॉम कंपनियों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली यह कंपनी लगातार प्रॉफिट में है. पिछले एक वर्ष में इसकी प्रमोटर्स होल्डिंग में भी करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को कंपनी के शेयर एक फीसदी बढ़कर 357 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, तीन महीने में शेयर प्राइस में 20 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, एक साल में इसकी शेयर प्राइस में 92.14% का उछाल आया है.
कल हो सकती है ब्लॉक डील
सीएनबीसी नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक INDUS TOWERS में वोडाफोन अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए गुरुवार को ब्लॉक डील करेगी. इसमें वोडाफोन की सहायक कंपनियां Omega Telecom और Usha Martin Telematics 3% हिस्सा बेच सकती हैं.
किस भाव पर होगी ब्लॉक डील
माना जा रहा है कि बुधवार क्लोजिंग के भाव यानी 357.20 रुपये से 4% तक डिस्काउंट पर ये ब्लॉक डील हो सकती है. ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 343-358 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. Kotak, BofA इस ब्लॉक डील के लिए ब्रोक्रर नियुक्त किए गए हैं. ब्लॉक डील ऐसे सौदे को कहा जाता है, जिसमें एक बार में 5 लाख से ज्यादा शेयरों या फिर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयरों का सौदा एक साथ किया जाता है.
Latest Stories
Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी ₹164000 के पार, चेक करें रिटेल में कितना हुआ महंगा
NCDC और Amul के सहयोग से दिल्ली में लॉन्च हुई Bharat Taxi, कोऑपरेटिव मॉडल से होगी नई शुरुआत
टैरिफ के खिलाफ सरकार का एक्शन, एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए ₹45000 करोड़ करेगी खर्च
