Warren Buffett का बड़ा दांव, Alphabet में झोंके 43458 करोड़ रुपये, Apple और बैंक ऑफ अमेरिका में घटाई हिस्सेदारी
वॉरेन बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 17.9 मिलियन (1 करोड़ 79 लाख) शेयर खरीदे हैं. इन शेयरों की कुल कीमत 4.9 बिलियन डॉलर (लगभग 43458 करोड़) बताई गई है. यह जानकारी अमेरिका की मार्केट रेगुलेटर संस्था SEC (Securities and Exchange Commission) को दी गई फाइलिंग में सामने आई है.
Warren Buffett’s: वॉरेन बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway ने साल 2025 की तीसरी तिमाही में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 17.9 मिलियन (1 करोड़ 79 लाख) शेयर खरीदे हैं. इन शेयरों की कुल कीमत 4.9 बिलियन डॉलर (लगभग 43458 करोड़) बताई गई है. यह जानकारी अमेरिका की मार्केट रेगुलेटर संस्था SEC (Securities and Exchange Commission) को दी गई फाइलिंग में सामने आई है. 30 सितंबर तक Berkshire के पास 17.85 मिलियन अल्फाबेट शेयर थे. शुक्रवार के बाजार बंद होने तक इनकी कीमत लगभग 4.9 अरब डॉलर रही.
एपल में हिस्सेदारी कम की
Berkshire ने इस दौरान एपल में अपनी हिस्सेदारी भी कम की है. पहले कंपनी के पास करीब 280 मिलियन शेयर थे, जो घटकर 238.2 मिलियन शेयर रह गए. Berkshire पहले एपल के 900 मिलियन से अधिक शेयर रखता था, यानी धीरे-धीरे उसने तीन-चौथाई शेयर बेच दिए हैं. फिर भी एपल अब भी Berkshire की सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसकी कीमत 60.7 अरब डॉलर बताई गई है. Berkshire के कुल निवेश पोर्टफोलियो का लगभग एक-चौथाई हिस्सा एपल में ही लगा हुआ है.
बैंक ऑफ अमेरिका में भी कमी
Berkshire ने बैंक ऑफ अमेरिका के भी 37.2 मिलियन शेयर बेच दिए हैं. अब कंपनी के पास बैंक में लगभग 7.7 फीसदी हिस्सेदारी ही बची है. इसके बावजूद बैंक ऑफ अमेरिका Berkshire की तीसरी सबसे बड़ी निवेश होल्डिंग है. इसके अलावा, Berkshire ने अमेरिकी होम बिल्डर कंपनी D.R. Horton में अपनी पूरी हिस्सेदारी भी बेच दी है.
वॉरेन बफेट छोड़ रहे हैं CEO पद
95 साल के वॉरेन बफेट इस साल के अंत तक Berkshire Hathaway के CEO पद से हटने वाले हैं. वे लगभग 60 साल से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं. CEO पद छोड़ने से पहले बफेट बड़े निवेश करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि Berkshire के पास मौजूद भारी-भरकम 382 अरब डॉलर कैश रिजर्व का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके.
नए बड़े डील
हाल ही में बर्कशायर ने दो और बड़े निवेश किए हैं. ये इस प्रकार है:
- Occidental Petroleum की पेट्रोकेमिकल यूनिट खरीदने का समझौता किया, जिसकी कीमत 9.7 अरब डॉलर है.
- हेल्थ इंश्योरेंस और हेल्थकेयर कंपनी UnitedHealth Group में 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन तेल का हुआ रिकॉर्ड इंपोर्ट; कीमत बढ़ने से लागत में आई 22 फीसदी की बढ़ोतरी
Latest Stories
सोने की कीमतों में हल्की नरमी, चांदी भी 4000 रुपये टूटी; जानिए आज आपके शहर में क्या चल रहा है रेट
अक्टूबर में भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल खरीदार, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच जारी रहा ऑयल ट्रेड, टॉप पर रहा चीन
1000 तक के प्रोडक्ट्स पर Flipkart का बड़ा कदम, खत्म किया कमीशन, घटाई रिटर्न फीस; Meesho ने बढ़ा दी थीं मुश्किलें
निर्यातकों को रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, 15 महीने में ला सकेंगे एक्सपोर्ट पेमेंट, टैरिफ से उबरने में मिलेगी मदद
