लोग जमकर कर रहे हैं EPFO में निवेश, इस राज्य में सबसे ज्यादा खुले अकाउंट
मौजूदा समय में निवेशकों के पास कई निवेश विकल्प उपलब्ध हैं. सरकारी योजनाओं में निवेश से जहां निश्चित रिटर्न मिलता है, वहीं बाजार में निवेश करने पर अनिश्चित लेकिन अधिक लाभ मिलने की संभावना रहती है. हालांकि, हाल के वर्षों में प्रॉविडेंट फंड (PF) निवेशकों का पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है. इसका मुख्य कारण सुरक्षा, स्थिर रिटर्न और कर लाभ हैं. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के तहत लाखों लोग हर महीने जुड़ रहे हैं, क्योंकि यह लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है. PF में निवेश करने से न केवल भविष्य के लिए बचत होती है, बल्कि मैच्योरिटी पर अच्छी खासी रकम भी मिलती है.
इसके अलावा, सरकार द्वारा समय-समय पर ब्याज दरों में संशोधन और टैक्स में छूट जैसी सुविधाएं PF को निवेश का सुरक्षित और भरोसेमंद साधन बना रही हैं, जिससे निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है.
More Videos
Repo Rate vs Bond Yield: सरकार लेने जा रही है ₹8 लाख करोड़ का लोन, सरकारी बॉन्ड्स पर बढ़ने वाला है फायदा, जाने कैसे?
Tax Haven Countries| कैसे कर रहीं कंपनियां टैक्स हेवन देशों का स्ट्रैटेजिक इस्तेमाल?
Debt-to-GDP Ratio कैसे घटाएगी सरकार? ग्रोथ और कर्ज में ऐसा बनेगा संतुलन




