मंदी को मात देगा भारत! आ गई सबसे बड़ी रिपोर्ट?

FY25 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आने की संभावना है. ET Survey में FY25 में 6.3% की Average growth का अनुमान है. यह फरवरी में सरकार के 6.5% अनुमान से कम है. चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधि लचीली रहने की उम्मीद है-CareEdge Rating NSO 30 मई को Q4 के लिए आधिकारिक GDP आंकड़े जारी करेगा. FY2024-2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2% रही एक साल पहले की समान तिमाही (Q3 FY24) में ये 8.4% रही थी. FY2024-2025 में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान है.

मार्च तिमाही के लिए, 10 अर्थशास्त्रियों के औसत पूर्वानुमान ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ दर पिछले वर्ष की तुलना में 6.8% रहने का अनुमान लगाया. इससे पहले दिसंबर 2024 की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ दर 6.2% थी. जनवरी-मार्च अवधि के लिए औसत अनुमान आरबीआई के 7.2% के पूर्वानुमान से कम है.

इकोनॉमी की हेल्थ को ट्रैक करने के लिए GDP का इस्तेमाल होता है. GDP दो तरह की होती है,रियल GDP और नॉमिनल GDP फिलहाल GDP को कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर 2011-12 है.