
UPI पेमेंट पर क्या अब सरकार देगी भारी डिस्काउंट, खरीदारी होगी सस्ती?
आजकल लोग इतने तरह के क्रेडिट कार्ड रखते हैं ताकि उन्हें हर जगह किसी न किसी क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट मिले या कोई और फायदा हो जाए. लेकिन मान लीजिए अगर ये सारे फायदे आपको QR कोड स्कैन कर UPI से ही मिल जाए तो? दरअसल सरकार एक ऐसे प्लान पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने से सस्ता हो सकता है.
क्रेडिट कार्ड पर 2-3 प्रतिशत की मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) होती है, जबकि UPI भुगतान ऐसे शुल्कों से मुक्त होते हैं. जब आप क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो मर्चेंट आमतौर पर हर 100 रुपये पर MDR के रूप में 2-3 रुपये का भुगतान करता है, जबकि UPI उन्हें पूरी राशि रखने देता है.
कई मामलों में, मर्चेंट इस लागत को स्वयं वहन करते हैं, लेकिन कुछ इसे ग्राहकों पर डाल देते हैं. इस मामले से परिचित तीन लोगों के हवाले से लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय यूपीआई के लागत लाभों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक इकोसिस्टम की खोज कर रहा है.
More Videos

ऑनलाइन पेमेंट पर सरकार का प्लान, phonePe, Gpay, Paytm क्यों परेशान?

सोना ऑल टाइम हाई के करीब, चांदी में उछाल; किस में मिलेगा ज्यादा मुनाफा?

Yes Bank Bonds: बेकार नहीं जाएगी इन्वेस्टर्स की पूंजी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने Write-off को लेकर दिया ये फैसला
