Zepto ने हटाए सभी चार्ज, ₹99 से ज्यादा के ऑर्डर्स पर मिलेगी फ्री डिलीवरी; Blinkit-Instamart को कड़ी टक्कर!

क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब किसी भी ऑर्डर पर हैंडलिंग या सर्ज चार्ज नहीं लगेगा और 99 रुपये से ऊपर के ऑर्डर्स पर डिलीवरी फ्री होगी. कंपनी का “All New Zepto Experience” इनिशिएटिव उसे Blinkit और Swiggy Instamart जैसे कंपटीटर्स के मुकाबले सबसे सस्ता प्लेटफॉर्म बना रहा है.

जेप्‍टो Image Credit: freepik

Zepto Free Delivery Service: भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स मार्केट में कंपटीशन एक नए स्तर पर पहुंच गई है. Zepto ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि अब किसी भी ऑर्डर पर हैंडलिंग चार्ज या सर्ज चार्ज नहीं लिया जाएगा. इतना ही नहीं, 99 रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर्स पर डिलीवरी पूरी तरह मुफ्त होगी. कंपनी का यह कदम उसे Blinkit और Swiggy Instamart जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले और ज्यादा बेहतर बनाता है.

Zepto का नया मॉडल

Zepto ने “All New Zepto Experience” नाम से अपनी नई पहल शुरू की है, जिसके तहत हर ऑर्डर पर हैंडलिंग फीस अब शून्य होगी, रेन या सर्ज फीस भी पूरी तरह हटाई गई है और 99 रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर्स पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा. अगर किसी ग्राहक का ऑर्डर 99 रुपये से कम का है, तो उसे 30 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब स्मॉल कार्ट फीस (छोटे ऑर्डर पर अतिरिक्त शुल्क) भी नहीं लगेगा. इसके साथ ही Zepto ने सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर लगने वाले कन्वीनियंस चार्ज को भी पूरी तरह समाप्त कर दिया है.

Zepto बना सबसे सस्ता प्लेटफॉर्म!

Zepto के नए प्राइस स्ट्रक्चर की तुलना अगर Blinkit और Swiggy Instamart से की जाए, तो Zepto फिलहाल सबसे सस्ता क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म बन गया है. 99 रुपये से कम के ऑर्डर पर Zepto केवल 30 रुपये डिलीवरी चार्ज लेता है, जबकि हैंडलिंग और स्मॉल कार्ट चार्ज 0 हैं. वहीं Blinkit 54 रुपये लेता है (30 रुपये डिलीवरी + 4 रुपये हैंडलिंग + 20 रुपये स्मॉल कार्ट). Instamart करीब 65 रुपये लेता है (30 रुपये डिलीवरी + 9.80 रुपये हैंडलिंग + 15 रुपये स्मॉल कार्ट + 18 फीसदी GST).

अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से समझे अंतर

अगर कोई ग्राहक 84 रुपये का सामान ऑर्डर करता है, तो Zepto पर उसे कुल 115.50 रुपये चुकाने होंगे. इसमें 30 रुपये डिलीवरी और 1.5 रुपये GST शामिल है. वहीं, सेम आइटम अगर Blinkit से लिया जाए, तो कीमत 143 रुपये तक पहुंच जाती है. Instamart पर तो वही ऑर्डर 154 रुपये में पड़ता है.

99 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर Zepto पूरी तरह फ्री

Zepto का फायदा बड़े ऑर्डर्स में और भी बढ़ जाता है. 99 रुपये से ऊपर के ऑर्डर्स पर Zepto कोई भी चार्ज नहीं लेता, यानी ग्राहक केवल प्रोडक्ट की कीमत चुकाते हैं. वहीं Blinkit अभी भी 34 रुपये (30 रुपये डिलीवरी + 4 रुपये हैंडलिंग) लेता है, जब तक ऑर्डर 199 रुपये तक न पहुंच जाए. Swiggy Instamart भी 30 रुपये डिलीवरी चार्ज लगाता है और 199 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 16 रुपये चार्ज करता है, जो Swiggy One यूजर्स के लिए माफ होता है.

मार्केट शेयर बढ़ाना है जेप्टो का टारगेट!

Zepto का यह कदम उसके मार्केट शेयर को तेजी से बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है. कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर लाने के लिए जीरो-फीस मॉडल अपना रही है, जिससे शॉर्ट टर्म में यूजर बेस तो बढ़ेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी चुनौती बनी रह सकती है. फिलहाल, इस प्राइस वॉर के सबसे बड़े विजेता ग्राहक हैं, क्योंकि Blinkit, Instamart और Zepto के बीच की कंपटीशन से ऑनलाइन ग्रोसरी और क्विक डिलीवरी सेवाएं पहले से कहीं सस्ती हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में Stablecoin का क्या होगा भविष्य? RBI ने दी कड़ी चेतावनी, बोले– Bitcoin जितना ही जोखिम भरा!