
Zerodha के Nithin Kamat का बड़ा सुझाव, भारतीय घरों में रखा सोना ला सकता है Gold Price में गिरावट!
भारत में Gold इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, जहां 10 ग्राम सोने की कीमत सवा लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ती Gold Demand और Price को लेकर निवेशक चिंतित हैं. इसी बीच Zerodha के CEO Nithin Kamat ने एक अहम सुझाव दिया है, जो Gold Market की दिशा बदल सकता है. उन्होंने बताया कि भारतीय परिवारों के पास करीब 25,000 टन सोना रखा हुआ है, जो किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए विशाल ‘Gold Reserve’ जैसा है.
Kamat का कहना है कि अगर सरकार और फाइनेंशियल सेक्टर इस सोने को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने की व्यवस्था करे — जैसे Gold Deposit Scheme या Gold-Backed Securities के रूप में — तो बाजार में Gold की सप्लाई बढ़ेगी. इससे न केवल Gold Import पर निर्भरता घटेगी, बल्कि Gold Price में भी स्थिरता या गिरावट आ सकती है. उन्होंने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘छिपे हुए अवसर’ के रूप में बताया, जो अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो देश के कैपिटल फ्लो और करेंसी पर भी सकारात्मक असर डाल सकता है.