बैंक… बाजार… स्कूल… दुकान, आज क्या खुला और क्या है बंद?

31 अक्टूबर को क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. यह जानकारी आपके काम को और आसान बना देगा. आईए जानते है 31 अक्टूबर को क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.

आज क्या खुला और क्या है बंद? Image Credit: Internet

देशभर में दिवाली की धूम है. सड़कें लाइटों से जगमगा रही हैं. 31 अक्टूबर यानी आज देश में दिवाली मनाई जा रही है. ऐसे में आज क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. इसलिए अगर आप किसी जरूरी काम के लिए आज घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले जान लीजिए कि क्या खुला है और क्या बंद है.

शेयर बाजार
सबसे पहले जानते है कि 31 अक्टूबर को शेयर मार्केट का क्या हाल रहेगा. गुरुवार, 31 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी बाजार कारोबार के लिए खुलेंगे. हालांकि शेयर बाजार में शुक्रवार 1 नवंबर को मुद्रा और डेरिवेटिव सेगमेंट में छुट्टी रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट बीएसई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के समय शाम को कुछ समय के लिए खुलेगा. BSE और NSE के अनुसार, शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:00 बजे शुरू होगा और शाम 7.00 बजे समाप्त होगा.
वाइन शॉप
दिवाली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी या खुली रहेगी आप में से कई लोग इसे लेकर सोच में पड़े होंगे. ऐसे में आपके यह जानकारी हमने जुटाई है.दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्ली की शराब की दुकानें 31 अक्टूबर को बंद रहेंगी. वहीं कई राज्यों में शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
स्कूल
दिवाली को लेकर ज्यादातर जगहों पर स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली में 31 अक्टूबर को स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
बैंक

31 अक्टूबर
गुरुवार को आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू, कश्मीर और मेघालय में बैंक खुले रहेंगे.

1 नवंबर
दीपावली समारोह, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के कारण शुक्रवार को त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

2 नवंबर
दिवाली (बाली प्रतिपदा)/बालिपदमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस के अवसर पर शनिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

Latest Stories

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत

LVM3-M5 Launch: ‘बाहुबली’ ने रचा इतिहास, भारत का अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-7R पहुंचा अंतरिक्ष में

Women’s World Cup: दर्द को गर्व में… संघर्ष को विरासत में बदलने का मौका, लड़कियों लहरा दो तिरंगा; धड़का दो अरबों दिल

ISRO का बाहुबली रॉकेट LVM3-M5 आज भरेगा उड़ान, ले जाएगा भारी भरकम CMS-03 सैटेलाइट; जानें ये सफर क्यों अहम

LIC-अडानी मामले पर सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक बोले- इसके पीछे की मंशा को समझना होगा; BJP ने कहा- विदेशी ताकतों का हिट जॉब