वेनेजुएला तनाव के बीच बिटकॉइन में तेजी, 93000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; अन्य क्रिप्टो में भी उछाल

वेनेजुएला में बढ़ते तनाव के बीच बिटकॉइन की कीमत 93000 डॉलर के पार पहुंच गई है. अमेरिकी टेक शेयरों में तेजी का असर क्रिप्टो बाजार पर भी दिखा है. हालांकि भू राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है, फिर भी निवेशकों का रुझान जोखिम वाले एसेट्स की ओर कायम है. तकनीकी संकेतों में सुधार और बिटकॉइन ईटीएफ में निवेश से बाजार को सहारा मिला है.

बिटकॉइन की कीमत 93000 डॉलर के पार पहुंच गई है. Image Credit: CANVA

Bitcoin Price: वैश्विक क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर हलचल तेज होती दिख रही है. बिटकॉइन की कीमत बढ़कर 93000 डॉलर के पार पहुंच गई है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ती नजर आ रही है. अमेरिकी टेक शेयरों में आई मजबूती का असर क्रिप्टो बाजार पर भी पड़ा है. हालांकि वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बाद भू राजनीतिक तनाव बढ़ा है. इसके बावजूद जोखिम वाले एसेट्स में निवेश का रुझान बना हुआ है. फिलहाल बाजार सतर्क है लेकिन संकेत सकारात्मक बने हुए हैं.

बिटकॉइन की कीमत में क्यों आई तेजी

6 जनवरी को बिटकॉइन में करीब 2.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कीमत 93613 डॉलर के आसपास पहुंच गई. यह उछाल अमेरिकी टेक शेयरों में आई मजबूती के साथ देखा गया. खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनियों में बढ़ती उम्मीदों ने बाजार को सहारा दिया. पिछले कुछ सत्रों से बिटकॉइन में धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा कुछ हद तक लौटा है.

वेनेजुएला संकट से बढ़ा तनाव

वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बाद वहां का राजनीतिक माहौल और ज्यादा अस्थिर हो गया है. अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने की खबरों से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को अस्थायी रूप से चलाने और तेल सेक्टर को खोलने के संकेत दिए हैं.

क्रिप्टो बाजार में सतर्क निवेशक

बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य क्रिप्टो करेंसी में भी सीमित तेजी देखने को मिली है. हालांकि निवेशक अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं और सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. इस हफ्ते अमेरिका के रोजगार से जुड़े अहम आंकड़े आने वाले हैं, जिन पर बाजार की नजर टिकी हुई है. इन आंकड़ों के आधार पर आगे की चाल तय हो सकती है, इसलिए फिलहाल निवेशक सीमित जोखिम ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Waaree नहीं ये है सोलर का नया किंग, करोड़ों के ऑर्डर के ढेर पर बैठी है कंपनी, दे चुकी है 4355% तक रिटर्न, रखें नजर

बिटकॉइन जोखिम वाला एसेट

अक्सर बिटकॉइन को वैश्विक संकट के समय सुरक्षित निवेश के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में इसका व्यवहार जोखिम वाले एसेट जैसा रहा है. 2025 की चौथी तिमाही में बिटकॉइन करीब 24 फीसदी तक टूट गया था. इसी दौरान सोना और चांदी जैसे पारंपरिक सुरक्षित विकल्पों ने बेहतर प्रदर्शन किया. पूरे 2025 में बिटकॉइन करीब 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.