इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल रहे करोड़ो के ऑर्डर, 52-वीक लो से भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक है दमदार!

सोमवार को Markolines Pavement का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा था. शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 158.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROE करीब 16 फीसदी और ROCE करीब 18 फीसदी है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 107 रुपये से 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

हाईवे मेंटेनेंस और स्पेशलाइज्ड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी Markolines Pavement Technologies Limited को एक के बाद एक कई घरेलू वर्क ऑर्डर मिले हैं. इन सभी ऑर्डर्स की कुल वैल्यू 12,32,05,871 रुपये है. नए ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी की अनएग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक बढ़कर 365 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है, जिससे आने वाले समय में रेवेन्यू को लेकर अच्छी विजिबिलिटी बनी हुई है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 107 रुपये से 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

बड़े ऑर्डर्स की डिटेल

कंपनी को मिले दो सबसे बड़े ऑर्डर NI Road Infra Pvt Ltd और Thrissur Expressway Ltd से हैं. NI Road Infra Pvt Ltd से मिला ऑर्डर 5,56,24,215 रुपये का है, जबकि Thrissur Expressway Ltd से 3,92,14,907.55 रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. दोनों ही प्रोजेक्ट माइक्रो सरफेसिंग से जुड़े हैं और इन्हें फरवरी 2026 या उससे पहले पूरा किया जाना है. Thrissur Expressway का प्रोजेक्ट खास तौर पर किलोमीटर 240 से 270 के बीच 28.355 किलोमीटर के हिस्से में किया जाएगा. वहीं NI Road Infra का काम AM2 प्रोजेक्ट साइट पर होगा.

अन्य अहम कॉन्ट्रैक्ट्स

इसके अलावा कंपनी को Unitics Infrastructure and Technology Pvt Ltd से 96,93,700 रुपये का ऑर्डर मिला है. Jawaharlal Nehru Port Authority ने नॉर्थ गेट फ्लाईओवर के वियरिंग कोट सुधार के लिए 1,61,51,435.44 रुपये का प्रोजेक्ट दिया है.

Andhra Pradesh Expressway Pvt Ltd ने भी NH 7 पर नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के तहत काम के लिए 25,21,612.80 रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इन सभी प्रोजेक्ट्स को जनवरी 2026 से अप्रैल 2026 के बीच पूरा किया जाना है, जिससे कंपनी की देशभर में मजबूत मौजूदगी दिखती है.

कंपनी के बारे में

साल 2002 में शुरू हुई Markolines आज देश की बड़ी हाईवे मेंटेनेंस और स्पेशलाइज्ड कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल है. कंपनी ने हाईवे मेंटेनेंस के आधुनिक तरीकों की शुरुआत की और अब तक 4,870 लेन किलोमीटर का काम पूरा कर चुकी है. फिलहाल कंपनी की कन्फर्म ऑर्डर बुक 365 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

शेयर की चाल

सोमवार को Markolines Pavement का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा था. शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 158.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROE करीब 16 फीसदी और ROCE करीब 18 फीसदी है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 107 रुपये से 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

इसे भी पढ़ें- कर्जमुक्त होते ही भागा शेयर, 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक, भाव ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.