ब्लिंकिट से मंगाया सोने का सिक्का, वजन में हो गया खेल, कंपनी नहीं दे रही जवाब

धनतेरस के मौके पर दिल्ली के एक युवक के साथ धोखाधड़ी हो गया. दरअसल ब्लिंकिट के माध्यम से दिल्ली के निवासी मोहित जैन ने एक ग्राम सोने का सिक्का और दस ग्राम चांदी का सिक्का मंगवाया था. जब वह सिक्का उन्हें डिलीवर हुआ तो वह मात्र 0.5 ग्राम का ही था.

ब्लिंकिट Image Credit: blinkit.com

भारत में ऑनलाइन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के डिनर तक का प्रबंध लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही कर रहे है, लेकिन अगर आप भी ऑनलाइन सामान मंगाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है. धनतेरस के मौके पर दिल्ली के एक युवक के साथ धोखाधड़ी हो गया. दरअसल ब्लिंकिट के माध्यम से दिल्ली के निवासी मोहित जैन ने एक ग्राम सोने का सिक्का और दस ग्राम चांदी का सिक्का मंगवाया था. जब वह सिक्का उन्हें डिलीवर हुआ तो वह मात्र 0.5 ग्राम का ही था. एक तरफ जहां ब्लिंकिट अपने ऑनलाइन किराना सेवाएं में बेहतरी का दावा कर रहा है, वही दुसरी तरफ दिल्ली के इस युवक द्वारा लगाए जाने वाला आरोप काफी गंभीर है.

सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

इस बात की जानकारी मोहित जैन ने खुद रेडिट नामक सोशल मीडिया पर दिया. जैन ने साफ तौर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने ब्लिंकिट से एक ग्राम सोने के सिक्के के साथ एक ग्राम चांदी का सिक्का भी मंगवाया था. यह सब प्रीपेड था. मैं ऑर्डर लेने के लिए घर पर नहीं था, इसलिए मैंने अपने छोटे भाई को ओटीपी दिया.” घर लौटने पर मोहित को पता चला कि वह सिक्का मात्र 0.5 ग्राम का ही था. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 20 मिनट बाद मैं घर पहुंचा तो देखा कि गलत सामान डिलीवर हो गया है. उन्हें 1 ग्राम माता लक्ष्मी सोने के सिक्के के बजाय 0.5 ग्राम मालाबार सोने का सिक्का (गुलाब का डिज़ाइन) मिला.

रिटर्न विंडो भी बंद

जैन ने आगे बताया कि जब वह रिटर्न करने गए तब तक रिटर्न विंडो बंद हो चुकी थी. इसके बाद उन्हें कस्टमर केयर के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की तो इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा, “मैंने डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को फोन किया और उससे बात करते हुए सचमुच रोया. अपने ट्वीट में मोहित ने 0.5 ग्राम के सोने के सिक्के की तस्वीरें शेयर कीं है.

जैन ने अपने ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. उनके ऑर्डर में 24 कैरेट, 1 ग्राम देवी लक्ष्मी गोल्ड कॉइन और 10 ग्राम लक्ष्मी गणेश सिल्वर कॉइन की खरीद का जिक्र था. इसके अलावा दोनों पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का लेबल लगा था. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खासा नाराज दिख रहे है. हालांकि इसे लेकर ब्लिंकिट की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.