दिवाली पर मिट्टी के 21 दीये से इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा, नेगेटिव एनर्जी होगी दूर, धन-धान्य से भर जाएगा घर

ऐसे आज दिवाली का शुभ मुहूर्त दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ समय शाम 6:25 बजे से रात 8:32 बजे तक और 1 नवंबर को शाम 5:36 बजे से शाम 6:16 बजे तक है.

दिवाली पर मिट्टी के 21 दीये से इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा, नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

आज पूरे देश में धूम-धाम के साथ दिवाली माई जा रही है. बच्चे जहां पटाखे जला रहे हैं, वह घर के बड़े- बुजुर्ग लक्ष्मी माता और भगवान गणेश के पूजन की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का सही तरीका मालूम नहीं है. ऐसे में आज हम लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने की शास्त्रीय विधि के बारे में चर्चा करेंगे. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि शास्त्रीय विधि से पूजा करने पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं और घर धन- धान्य से भरा रहता है.

ऐसे आज दिवाली का शुभ मुहूर्त दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ समय शाम 6:25 बजे से रात 8:32 बजे तक और 1 नवंबर को शाम 5:36 बजे से शाम 6:16 बजे तक है.

दरअसल, दिवाली पर लक्ष्मी की पूजा करने का मुख्य प्रथा है. इन दोनों को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के अनुष्ठान करते हैं. यह अनुष्ठान देवी लक्ष्मी को समर्पित है, जो धन, सफलता और सौभाग्य का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस पूजा को करने से समृद्धि और सौभाग्य मिलता है.

मिट्टी के 21 दीये के साथ करें पूजा

धर्माचार्यों के मुताबिक, लक्ष्मी पूजा का अनुष्ठान सुबह पवित्र स्नान से शुरू हो जाता है. उसके बाद घर की सफाई और सजावट की जाती है. भक्त साफ कपड़े पहनते हैं, आवश्यक सामान इकट्ठा करते हैं. इस दौरान उपवास रहना पड़ता है. पूजा में 11 कमल के फूल, मिठाई, चावल की खीर और मिट्टी के 21 दीये जलाना शामिल है. भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और राम दरबार की मूर्तियों को रखने के लिए लकड़ी के तख्ते का उपयोग करें.

108 बार जाप करें लक्ष्मी मंत्र

वहीं, अनुष्ठान के समय लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर लक्ष्मी माता और भगवान गणेश की आरती गाकर पूजा की समाप्ती करें. ऐसी मान्यता है कि दिवाली पर विधिवत लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. मान्यता के अनुसार पूरे विधिवत लक्ष्मी पूजा करने से घर में पूरे साल खुशहाली रहती है.