फ्लाइट में बम की फर्जी धमकी…सरकार ने मेटा और एक्स से फर्जी कॉल और मैसेज की जानकारी साझा करने को कहा
एयरलाइंस को उड़ाने की मिल रही फर्जी धमकियों की जांच में मेटा और एक्स का सहयोग मांगा है. सरकार ने कहा कि यह सार्वजनिक हित से जुड़ा मामला है. इसमें मेटा और एक्स को मदद करनी चाहिए.

हाल ही में देशभर में कई सारी एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इन फर्जी धमकियों की जांच करने के लिए सरकार ने मेटा और एक्स से सहयोग मांगा है. भारत सरकार ने इन कंपनियों से बम विस्फोट की धमकी देने वाले कॉल और मैसेज की जानकारी साझा करने को कहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार उन एयरलाइंस को बम से उड़ाने वाली धमकी भरे कॉल को गंभीरता से ले रही है. उनकी गहन जांच कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने अमेरिकी कंपनी मेटा और एक्स से बम विस्फोट की धमकी देने वाले कॉल्स की जानकारी साझा करने को कहा है. साथ ही सरकार ने कहा है कि यह सार्वजनिक हित से जुड़ा हुआ मामला है.
मामले की चल रही है जांच
पिछले कई दिनों से एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए. इनके पीछे के लोगों की पहचान करने में जुट गई है. सरकारी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जो एयरलाइनों को निशाना बनाकर किए गए फर्जी बम-धमकी वाले कॉल के पीछे थे उनकी पहचान करने में सरकारी एजेंसियां जुटी हुई हैं. हालांकि, सूत्रों ने फर्जी कॉल और मैसेज के पीछे कौन था इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
पिछले 9 दिनों में मिलीं काफी धमकियां
देश भर से पिछले 2-3 दिनों में कई एयरलाइंस को निशाना बनाकर के फर्जी कॉल और मैसेज मिले. अकेले मंगलवार को ही इंडिगो और एयर इंडिया की करीब 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सूत्रों के मुताबिक अकासा एयर की 12 और विस्तारा की 11 उड़ानों को बम विस्फोट की धमकी मिली. जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 9 दिनों में करीब 170 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया के माध्यम से आईं.
Latest Stories

भारत ने किया हाइपरसोनिक धमाका, पाकिस्तान के छूट जाएंगे पसीने

IMD ने लू-तूफान और बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, दिल्ली सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पड़ेगा भारत, लॉन्ग टर्म वीजा पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
