किराएदार या नौकर ने आपको कहीं फर्जी आधार नंबर तो नहीं दे दिया, जाने वेरिफाई करने का प्रोसेस
देश में आधार कार्ड हर जगह आईडी प्रूफ के तौर पर मान्य है लेकिन कई बार फर्जी आधार कार्ड के साथ लोग पकड़े जा चुके हैं. इसलिए हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर नहीं हो सकता है. यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर आधार से संबंधित सटीक जानकारी मिल जाती है. चलिये हम आपको इसे वेरिफाई करने का तरीका बताते है...

आधार कार्ड असली है या नहीं कैसे पता करें
Image Credit: Money9 Live
आजकल सरकारी हो या निजी संस्थान, जहां भी पहचान-पत्र देने की बात आती है तो आधार कार्ड की ही मांग की जाती है. लेकिन, यहां गौर करने वाली बात यह है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार कार्ड का नंबर नहीं होता है क्योंकि अपराधी किस्म के लोग फर्जी आधार कार्ड बना लेते हैं. अलग-अलग राज्यों की पुलिस भी कई बार आधार कार्ड के फर्जीवाड़े के रैकेट का खुलासा कर चुकी है. अगर आप घर में किराएदार या नौकर रखते हैं तो उसका आधार कार्ड लेते हैं लेकिन उस पर आंख मूंदकर विश्वास न करें बल्कि उसे वेरिफाई जरूर करें. इसका प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता है.
आधार को वेरिफाई करने का तरीका
- आप सबसे पहले uidai.gov.in पर जाकर अपनी भाषा चुनें.
- इसके बाद ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, इस पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें.
- अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा.
- इससे आपको पता चल जाएगा कि आधार कार्ड असली है या नकली.
एम आधार ऐप से भी जांच सकते हैं
आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है. इसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है.
- इसके लिए आपको मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करना होगा.
- इसमें आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन आयेंगे.
- पहले ऑप्शन ‘आधार वेरिफाई’ में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सक सकते हैं.
- दूसरे ऑप्शन ‘QR कोड स्कैनर’ में आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके पता कर सकते हैं कि आधार नंबर सही है या नहीं.
- इसके अलावा आप Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Latest Stories

ट्रेन टिकट में बदल सकते हैं यात्री का नाम? करना होगा यह आसान काम, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त

H-1B वीजा महंगा होने के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान, बताया कौन है भारत का असली दुश्मन; ऐसे साधा निशाना

PM मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का किया उद्घाटन, 10 लाख यात्रियों की क्षमता, 72 चेक-इन; जानें और क्या है खास
