शीश महल खाली करने का वक्त आ गया है, दिल्ली में आप की हार को लेकर मीम्स की बमबारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जिस तरह से सामने आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो शीश महल खाली करने का वक्त आ गया है.
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जिस प्रकार आ रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि शीश महल को खाली करने का समय आ गया है. शुरुआती नतीजों से स्पष्ट दिख रहा है कि इस बार राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता पर काबिज होने वाली है. ऐसे में जैसे-जैसे बीजेपी की जीत को लेकर समर्थकों में उत्सुकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे शीश महल को लेकर मीम्स की बौछार भी शुरू हो गई है. फिलहाल, ऑनलाइन चर्चा में हास्य और टिप्पणियों का मिश्रण दिखाई दे रहा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार और शीशमहल को लेकर जमकर घेरा. दिल्ली में सीएम आवास पर हुए करोड़ों रुपये के खर्च के बाद बीजेपी ने इसे शीशमहल का नाम दिया.
सोशल मीडिया पर चर्चा और मीम्स
बीजेपी समर्थकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स और चुटकुले शेयर किए हैं, जो विशेष रूप से आप और कांग्रेस को लेकर हैं।
परिणाम के बाद सोशल मीडिया रुझान
जैसे-जैसे नतीजे सामने आएंगे, सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है. जीतने वाली पार्टी के समर्थक ऑनलाइन आलोचकों को जवाब दे रहे हैं, हालांकि अंतिम फैसले के आधार पर मीम ट्रेंड बदल सकते हैं. चुनाव के नतीजों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाली प्रतिक्रियाएं सार्वजनिक चर्चा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
Latest Stories
Bihar Election 2025: चुनावी समर की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर वोटिंग आज, 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
भारत और इजरायल के बीच फिर शुरू होगा डायरेक्ट फ्लाइट, इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने की घोषणा
सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी
