झारखंड में ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों में जोरदार टक्कर, 2 लोको पायलटों की मौत, कई घायल
Jharkhand Train Collide: झारखंड में दो मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. यह हादसा तेज रफ्तार से आ रही कोयला लदी मालगाड़ी और पहले से खड़ी खाली मालगाड़ी के बीच हुआ है. प्रशासन अब जांच में जुटा है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है.

Jharkhand Train Accident: झारखंड में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है जिसमें दो मालगाड़ी के आपस में टकरा जाने की सूचना मिली है. इस हादसे में दो लोगों की जान भी चली गई है मृत में दो लोको पायलट शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा झारखंड के साहिबगंज जिले में फरक्का-लालमटिया MGR रेलवे लाइन पर हुआ है. बरहेट थाना क्षेत्र के पास बरहेट MT पर यह दुर्घटना घटी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि दोनों ट्रेन और ट्रैक NTPC के थे, जिनके बीच ये हादसा हुआ है. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि, “मालगाड़ी और ट्रैक दोनों एनटीपीसी के हैं. इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है.”
जिस लाइन पर दुर्घटना हुई है, वह एनटीपीसी के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है.
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कोयला लदी मालगाड़ी, जो लालमटिया से आ रही थी, उसने बरहेट MT पर खड़ी एक खाली मालगाड़ी को तेज रफ्तार रसे टक्कर मार दी. यह टक्कर मंगलवार, 1 अप्रैल को सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है.
कितने लोगों की मौत हुई?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो लोको पायलट शामिल थे. इसके साथ ही कम से कम पांच रेलवे कर्मचारी और एक CRPF जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Rain Alert- बढ़ती गर्मी के बीच राहतभरी खबर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम
प्रशासन की कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद प्रशासन की एक टीम मौके पर भेजी गई है. टीम ने स्थिति का जायजा लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.
Latest Stories

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 7 विकेट से रौंदा; सूर्या और कुलदीप ने दिखाया जलवा

भूकंप के झटकों से दहला असम, गुवाहाटी में महसूस हुई तेज कंपन

टाटा कैपिटल IPO से IFC की हो गई चांदी! 13 गुना हो रही कमाई; जानें कैसे 179 करोड़ को बनाया 2458 करोड़
